Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बच्चों के सर्वांगिण विकास की पहली सीढ़ी शिक्षा- सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बच्चों को तिलक लगाकर एवं मुंह मीठा कराकर किया गया स्वागत
  • साइकिल, किताब, बैग सहित अन्य सामग्री बांटी गई
  • जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में बच्चों में दिखा उत्साह

गरियाबंद । नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 में जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आज पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक श्री रोहित साहू एवं बिन्द्रानवागढ़ विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया। 

इस दौरान महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए शिक्षा ही पहली सीढ़ी होती है। शासन द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के माध्यम से सभी शाला जाने योग्य बच्चों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया है। बच्चे ही भविष्य के नागरिक है इसलिए बच्चों को स्कूल भेजना हम सबकी जिम्मेदारी हैं, उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारवान बनाकर सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। सांसद श्रीमती चौधरी ने शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि व्यक्ति के समुचित विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। शिक्षा से ही देश और समाज सशक्त होता है। विद्यार्थी जीवन ही पूरे जीवन की बुनियाद होती है। श्रीमती चौधरी ने कहा कि शाला प्रवेशोत्सव का मूल उद्देश्य है कि एक भी बच्चा स्कूल आने से न छूटे। हमारी सरकार शिक्षा के जरिए पूरे समाज को एक साथ जोड़कर उनके लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है। शिक्षा केवल डिग्री लेने के लिए नहीं है। शिक्षा और संस्कार दोनों जरूरी है।

शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजिम विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है और उसकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही हम सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश एवं देश में लगातार अच्छा काम किया जा रह है। युक्तियुक्तकण के माध्यम से सभी स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है।

 

विशेष अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री जनक राम ध्रुव ने कहा कि प्रवेश उत्सव के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है, कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। हर बच्चा स्कूल जाए, यह सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही हम शिक्षित व आत्मनिर्भर बने। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही भविष्य की नींव है। ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करने के लिए ऐसे आयोजन का महत्वपूर्ण योगदान है। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना भी आवश्यक है। स्कूल प्रारंभिक जीवन की दिशा तय करता है। सभी पालक अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को गणवेश, पाठ्यपुस्तक एवं सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत कक्षा 9वीं के 8 बालिकाओं को साइकिल वितरण और हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर कश्यप, वरिष्ठ नागरिक श्री अनिल चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद् गरियाबंद के अध्यक्ष श्री रिखी राम यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्री सोहन ध्रुव, नगर पालिका परिषद् गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री आसिफ मेमन, जनपद पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री लेखराम साहू, शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष श्री प्रशांत मानिकपुरी, कलेक्टर श्री बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ श्री जी.आर. मरकाम, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ए.के. सारस्वत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश शर्मा ने किया।