Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिक्षा हर तरह की स्वतंत्रता की जननी- रावतपुरा सरकार

Education is the mother of all kinds of freedom - Rawatpura Government

श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह

महाराज श्री रावतपुरा सरकार ने किया झंडारोहण, एसआरआई स्कूल में वायु सेना के ग्रुप कैप्टन (रि.) ने ली परेड की सलामी

रायपुर। श्री रावतपुरा सरकार आश्रम, धनेली में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। अनंत विभूषित श्री रविशंकर जी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) ने अपने दिव्य हाथों से झंडारोहण किया। सेना के सेवानिवृत्त कर्नल श्रीधर उत्तरवार ने तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान किया। रावतपुरा आश्रम परिसर में स्थित एसआरआई इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर (रिटा.) ग्रुप कैप्टन डॉ. अनिल शर्मा ने परेड में हिस्सा लिया और तिरंगे को सलामी दी।

Education is the mother of all kinds of freedom - Rawatpura Government

इस अवसर पर श्री रावतपुरा सरकार महाराज ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। महाराज श्री ने कहा कि एक वक्त था जब वो घनघोर जंगलों से भरे, बिना सड़क वाले और बिना स्कूल वाले गांव में रहा करते थे। तभी उन्होंने निश्चय किया था कि शिक्षा का बीज रोपना है। इसी विश्वास के साथ उन्होंने शैक्षणिक संस्थाओं की नींव डाली जो आज वृक्ष बनकर तमाम विद्यार्थियों और लोगों के लिए शिक्षा की छाया प्रदान कर रहे हैं। महाराज श्री ने एसआरआई स्कूल के बच्चों, स्टाफ, प्रबंधन और डायरेक्टर को बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी। महाराज श्री ने कहा कि शिक्षा ही हर स्वतंत्रता की नींव है।

Education is the mother of all kinds of freedom - Rawatpura Government

जितना समाज शिक्षित होगा उतना ही परतंत्रता की बेड़ियां टूटेंगी। इस अवसर पर एसआरआई स्कूल धनेली, चित्रकूट से आए रावतपुरा सरकार संस्कृत महाविद्यालय एवं श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। देश भक्ति आधारित नाटिका, स्किट, सामूहिक नृत्य और एकल गीत का आयोजन किया गया। जिसमें एसआरआई स्कूल के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रसादी वितरण एवं देशभक्ति आधारित सोलो सॉग के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर एसआरयू के कुलपति प्रो. डॉ. अंकुर अरुण कुलकर्णी, कार्यकारी निदेशक पी.सी. मिश्रा, डायरेक्टर जनरल कर्नल श्रीधर उत्तरवार, रजिस्ट्रार वरुण गंजीर, डायरेक्टर (जनसंपर्क) माधो सिंह, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्रिंसिपल, टीचर्स, स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *