Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार का जंग प्रत्येक अम्बेडकरवादी को लड़ना होगा : ई. शिवराज

1 min read
shiksha saamaajik samasyaon par vijay paane ka antim tareeka hai : shyaamalaal 68/5000 Education is the ultimate way to overcome social problems: Shyamlal

शिक्षा सामाजिक समस्याओं पर विजय पाने का अंतिम तरीका है : श्यामलाल


सुलातनपुर। आज दिनांक 01-12-2019 को विकास खण्ड जयसिंहपुर क्षेत्र क्षेत्रान्तर्गत बरुई गांव में निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर में नीरज ठेकेदार द्वारा मोस्ट समाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए पठन-पाठन सामाग्री का वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरु जी” ने कहा कि हम मोस्ट समाज के बच्चों को सफलता की ओर जाते हुए देखना चाहते हैं जो केवल उचित शिक्षा के ही माध्यम से सम्भव है, क्योंकि शिक्षा सफलता का आधार है, यह सभी व्यक्तिगत और सामाजिक समस्याओं पर विजय पाने का अंतिम तरीका है।
जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि पिछड़े समाज की जो भी प्रगति हुई वह तालीम के कारण ही सम्भव हुई, बगैर तालीम के मोस्ट समाज की तरक्की मुमकिन नहीं।
मोस्ट ब्लाक प्रमुख ई. शिवराज निषाद ने कहा कि पिछड़ों में शिक्षा का प्रसार जंग लड़ने के समान है इस जंग को प्रत्येक अम्बेडकरवादी को लड़ना ही होगा।
मोस्ट कोचिंग सेंटर बभनगवां के संस्थापक अमृतलाल निषाद ने कहा कि अगर एक भी बच्चा गलत गतिविधियों में लिप्त होता है तो गाँव के अन्य बच्चों को भी गलत दिशा की तरफ ले जाता है इसलिए गाँव के प्रत्येक बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करने की जिम्मेदारी समाज के जागरूक साथियों को निभानी चाहिए।
उक्त अवसर पर उप प्रमुख मोस्ट जयसिंहपुर नीरज निषाद, आईटी मैनेजर मोस्ट जयसिंहपुर महादेव निषाद, मीडिया प्रभारी मोस्ट जयसिंहपुर बृजेश निषाद, उप प्रबंधक निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर बरूई नीरज ठेकेदार, व्यवस्थापक राकेश निषाद, अध्यापक निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर सुनील निषाद, अध्यापक निःशुल्क मोस्ट कोचिंग सेंटर शिवचन्द निषाद, सुमिरन निषाद, लक्ष्मन निषाद, अशोक यादव, विवेक कुमार निषाद, सोनू निषाद, मदनचंद निषाद सहित दर्जनों लोग बच्चों की शिक्षा के लिए उत्साहवर्धन के लिए उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *