विकास आयुक्त का दावा एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी पढ़ाई
![Education will start soon at NTPC Medical College](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/11/ntpc.jpg)
सुंदरगढ़। सुंदरगढ़ स्थित एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल का निर्माण कार्य मार्च 2020 तक पूरा हो जाएगा।इसके साथ ही इसी वर्ष शिक्षावर्ष से डाक्टरी की पढ़ाई के लिये नामांकन शुरू होगी।सोमवार को सुंदगरढ़ पद के विकास आयुक्त सुरेशचंद्र महापात्र सुंदरगढ़ जाकर एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल निर्माण कार्य का जायजा लेने के दौरान लोगों की इसकी जानकारी दी।श्री महापात्र सोमवार की सुबह 12 बजे झारसुगुड़ा वीर सुरेंद्र साय हवाई अड्डा पहुचकर वहां से सड़क मार्ग होते हुए सुंदरगढ़ गए।वहां के निर्माणधीन एनटीपीसी मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल का दौरा किया।
उसके बाद वहां आयोजित एक समीक्षा बैठक में शामिल होकर निर्माण कार्य का अग्रगति के बारे जानकारी ली।एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा किया।बैठक में एनटीपीसी की ओर से प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्माण कार्य का अग्रगति से संपर्कि त विवरणी पेश किया गया।आयुक्त श्री महापात्र ने मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल परिसर में पेड लगाकर हरीभरी बनाने का सलाह दिया।इस दौरे में जिलापाल निखिल पवन कल्याण,उपजिलापाल अभिमन्यु बेहरा,जिला ग्राम विकास संस्था जोयना निर्देशक भैरव सिंह पटेल,तथा जिला मुख्य चिकित्सक डा।सरोज कुमार मिश्र समेत एनटीपीसी के कई वरिष्ठ उपस्थित थे।गोरतलब है कि यह करीब 21 एकड़ जमीन में एनटीपीसी का काम चल रहा है।जोकि करीब 420 करोड़ रूपये की लागत से 100 सीट वाले कॉलेज व 300 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है।