मैनपुर में सादगी पूर्वक ईद -उल- अजहा का पर्व मनाया गया
1 min readनगर के सदभावना एंव आसपासी भाईचारा के अनुरूप एक दुसरे को ईद की बधाई दी गई
मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे मुस्लिम समाज द्वारा आज शनिवार को ईद -उल- अजहा ( बकरीद ) का पर्व सादगी पूर्वक मनाया गया.
कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए शासन द्वारा जारी आदेश का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में आज ईद की नमाज अदा नही किया सुबह फजर नमाज के बाद तत्काल ईद की नमाज अदा की गई और पुरे देश में अमन शांति ,खुशहाली के साथ कोरोना महामारी से बचाव के लिए विशेष दुआ मांगी गई ईद का पर्व शासन के नियमानुसार सादगी पूर्वक मैनपुर नगर में मनाया गया.
मुस्लिम समाज के लेागो में ईद के पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला और मुस्लिम समाज के लोगो नें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कब्रिस्तान में पहुचकर अपने मरहूमों के कब्रो में फूल, ईत्र चढाकर फातिहा पढी। मुस्लिम समाज मैनपुर के मौलाना सिब्तैन खान साहब, तौकिर रजा, मुस्लिम समाज मैनपुर के सदर हनीफ मेमन ने सभी लोगो को ईद-उल-अजहा पर्व की मुबारकबाद दिया है। वही दुसरी ओर मैनपुर नगर में वर्षो से चली आ रही हिन्दु मुस्लिम सदभावना आपसी भाईचारा के अनुरूप आज ईद पर्व पर नगरवासियों ने एक दुसरे को ईद की बधाई देते हुए दिखाई दिए।