Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आठ मलिक के नए पुलिस एसडीपीओ ने संभाला पदभार

Eight Malik's new police SDPO takes charge

भवानी शंकर उद्गाता महामहिम राष्ट्रपति पदक प्राप्त हैं
अंगुल। जिले की आठ मल्लिक अंचल जंगलों से धरा के साथ जिला सदर महाकुमा से दूरी रहने के कारण यहां के कानून व्यवस्था हमेशा ढीली रहता है । स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिले के सीमांत अंचल हेतु विभिन्न समय पर माओ संगठन के उपस्थित ही जाहिर करने में माओवादियों द्वारा प्रयास क्या जा रहा है। ऐसी वक्त पर सरकार द्वारा सही निर्णय लेते हुए एक दक्ष तथा कार्यकुशलता संपन्न पुलिस अफसर को तैनात क्या गया है। संबलपुर पुलिस एसडीपीओ श्री भवानी शंकर उद्गाता को आ ठमल्लिक एसडीपीओ के रूप में दायित्व दिया गया है।

Eight Malik's new police SDPO takes charge

लिहाजा अंचल के निवासियों में पुलिस विभाग के प्रति भरोसा बढ़ता नजर आ रहा है।  गौरतलब है कि श्री उद् गाता पहले से अंगुल जिले की कोयला नगरी तालचेर अंचल में कार्य करते हुए अपराध नियंत्रण में काफी सुधार किए थे तत्पश्चात जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के निशा थाने में भी कार्य करते हुए अपना कार्य दक्षता को साबित किए थे। दरअसल अंगुल जिले में कार्य करने की तजुर्बा पहले से ही उनको मालूम है इसलिए अपराधियों का हड़कंप अभी से मची हुई है। साथ में आम जनता पुलिस विभाग से सही न्याय प्राप्त करेंगे। कहां जाए तो श्री उद्गाता राउरकेला , संबलपुर , सुवर्णपुर अंचल में अपना कार्यकुशलता प्रतिपादन कर चुके हैं । उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग में उच्च स्तर की कार्यकुशलता हेतु बीते दिन उनको राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्राप्त हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *