एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 मार्च को
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/मुंगेली जिले के विकासखण्ड लोरमी के ग्राम बंधवा में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन 29 मार्च को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया गया है। चयन परीक्षा के लिए शा.उ.मा.विद्या.बी.आर.साव.हा.से.स्कूल मुंगेली, शा.उ.मा.कन्या विद्या. लोरमी एवं शा.उ.मा.विद्या. खुड़िया को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। चयन परीक्षा हेतु आवेदन पत्र प्री.मै. आदिवासी कन्या छात्रावास मुंगेली, आदिवासी कन्या आश्रम लोरमी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा लोरमी, पो.मै. आदिवासी कन्या छात्रावास पथरिया एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मुंगेली से प्राप्त किया जा सकता है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने आज यहां बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की आयु 01 जुलाई 2020 को 10 से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। शिक्षण सत्र 2019-20 में आयोजित कक्षा 5वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो अथवा पूर्व वर्ष में कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो, प्रवेश हेतु कक्षा 5वीं में 50 प्रतिशत अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त होना चाहिए, छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि प्रवेश हेतु चयन परीक्षा प्रश्न पत्र कुल 04 खण्डों में होगा, प्रत्येक खण्ड में से 25-25 वस्तुनिष्ठ/लघु उत्तरीय प्रश्न 100 अंकों के होंगे। परीक्षा का विषय गणित, अंग्रेजी, हिन्दी एवं पर्यावरण है। प्रवेश के समय विद्यार्थियों को कक्षा 5वीं की अंकसूची, शाला स्थानांतरण प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जनजाति का स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा जिला चिकित्सालय बोर्ड का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रवेश के 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराना होगा।