जनजातीय समाज के बच्चों के शैक्षणिक विकास में एकलव्य विद्यालय मददगार
राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने दो दिवसीय जिला प्रवास के क्रम में किया एकलव्य विद्यालयों का निरीक्षण
राउरकेला हवाई पट्टी पर प्रशासन व आरएसपी के शीर्ष अधिकारियों ने राज्यपाल का किया स्वागत
राउरकेला। राज्यपाल पो्रफेसर गणेशीलाल मंगलवार को दो दिवसीय सुंदरगढ़ जिला के प्रवास पर आये हैं। इस दो दिवसीय दौरे के क्रम में सुंदरगढ़ जिला के राजगॉगपुर ब्लाक अंतर्गत कांसबाहाल, कलुंगा, सुंदरगढ़ के किरेइ,भवानीपुर,लहुणीपाड़ा,कुआरमुंडा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का भी दौरा कर निरीक्षण का कार्यक्रम है। इन स्थानों पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल शामिल हुए और एकलव्य विद्यालय की स्थापना के लक्ष्य व उद्द्ेश्य पर प्रकाश डालते हुए जनजातीय समाज के बच्चोंं के शैक्षणिक विकास में एकलव्य विद्यालय को मददगार बताया।
मंगलवार की सुबह भुवनेश्वर हवाई अड्डे से स्पेशल हेलीकॉप्टर के जरिए राज्यपाल सुबह 10 बजे राउरकेला हवाई पट्टी पहुंचे, जहां सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण,डीआईजी कविता जालान,एसपी के शिवा सुब्रमणि, आरएसपी की सीईओ दीपक चटटराज समेत वरिष्ठ प्रशासनिक व आरएसपी अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।जिला पुलिस की ओर से गार्ड आॅफ आॅनर दिये जाने के बाद राज्यपाल सुबह 10।15 में राउरकेला हाउस पहुंचे। वहां सड़क मार्ग के जरिय कांसबाहाल, लाइंग स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में आयोजित स्वतंत्र कार्यक्रम में शामिल हुए। दोपहर डेढ़ बजे सुंदरगढ़ स्थित सर्किट हाउस पहुंचे। दोपहर का भोजन के बाद दोपहर साढे तीन बजे सुंदरगढ़ स्थित किरेई एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का दौरा कर यहां की व्यवस्था की निरीक्षण किया। शाम पांच बजे किरेई कार्यक्रम के समापन कर रात करीब सात बजे राउरकेला हाउस पहुंचे। रात में विश्राम के बाद दूसरे दिन अर्र्थात 16 अक्टूबर क ी सुबह नौ बजे लहुणीपाड़ा तथा दोपहर ढाई बजे कुआरमुंडा स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में जाने का कार्यक्रम है। वहां से अपर्हान चार बजे राउरकेला हवाई पट्टी पहुचकर स्वतंत्र हेलीकॉप्टर से भुवनेश्वर राजभवन रवाना होंगे।