डोड़ा पंचायत में रहे ग्राम कोलिहा द्वारा आज चुनाव बहिष्कार,मतदान स्थल में पसरा सन्नाटा…
मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली, मुंगेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत डोड़ा के आश्रित गांव कोलिहा को जिला प्रशासन ने अनाधिकृत रूप से ग्राम पंचायत जल्ली में जोड़ दिया गया था जिसका कोलिहा गांव के समस्त लोगो ने जिला प्रशासन, जनपद सभी जगह पुरजोर विरोध किया मगर जिला प्रशासन अपने तुगलकी निर्णय पर अडिग रहा।ऐसे में कुछ ग्राम के लोगो द्वारा हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें बाद हाइकोर्ट के आदेश में ग्राम पंचायत डोड़ा एवं जल्ली के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में स्टे लगाया गया है। मगर हाइकोर्ट के आदेश के बावजूद यहां जिला एवं जनपद प्रत्यशियों के लिए निर्वाचन अधिकारी अपने तुगलकी फरमान के तहत वोटिंग करा रहे है जिसका पुनः कोलिहा के मतदाताओ द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद के समक्ष विरोध कर पुराने डोड़ा पंचायत अंतर्गत कोलिहा में वोटिंग व्यवस्था का निवेदन किया गया मगर टालमटोल किया जाता रहा।
कोलिहा ग्रामवासियों को हाइकोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद कोलिहा के जिला एवं जनपद प्रत्याशियों के लिए जब अंत तक जल्ली ग्राम पंचायत में ही वोटिंग कराने के तुगलकी निर्णय से कोलिहा ग्रामवासियों का आक्रोश फूटा।आनन फानन में ग्राम के रंग मंच स्थल समस्त मतदाता एकजुट होकर आज होने वाले मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया।
आखिरकार लगातार विरोध,हाइकोर्ट के स्थगन के बावजूद जिला प्रशासन किसके दबाव में पूरे ग्रामवासियों की मांग को दरकिनार कर रहा है।उच्च न्यायालय के आदेश की भी कही न कही से अवहेलना जैसा ही प्रतीत हो रहा है।बहरहाल आज होने वाले चुनाव में कोलिहा के मतदाताओं द्वारा चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया है।
सुबह से ही कोलिहा मतदान स्थल में पसरा है सन्नाटा
बता दें कोलिहा के मतदाताओं द्वारा सामुहिक बहिष्कार के निर्णय के बाद आज सुबह से मतदान स्थल में कोई मत अधिकार का प्रयोग नही कर रहा है जिसके चलते प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है।
माननीय उच्च न्यायालय के चुनाव स्थगन के आदेश के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा डोड़ा एवं जल्ली पंचायत में केवल सरपंच, पंच का ही चुनाव रोका गया है जबकि जिला एवं जनपद सदस्य के लिए चुनाव की प्रक्रिया करायी जा रही है।ऐसे में चुनाव प्रक्रिया की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी दलील रख कोई ठोस निर्णय की पहल की जानी चाहिए थी ताकि चुनाव प्रक्रिया बाधित ना हो मगर ऐसा नही किए जाने के चलते आज कोलिहा मतदान स्थल में सन्नाटा पसरा है।