मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी दलों को तृतीय चरण का दिया गया प्रशिक्षण
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार की अध्यक्षता में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी दलों को तृतीय चरण का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 27 जनवरी को प्रातः 7 बजे से मतदान दलों को शासकीय बीआरसाव बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली स्थित प्रांगण से मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा। मतदान सामग्री वितरण दल को प्रातः 6 बजे उपस्थित होने को निर्देशित किया गया। ताकि सामग्री वितरण का कार्य शीघ्रता से पूरी की जा सके। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपाध्याय एवं संजय सोनी ने बताया कि मतदान सामग्री वितरण के लिए 19 काउंटर बनाये गये है। प्रत्येक काउंटर में 3 टेबलों की व्यवस्था की गई है। टेबल नंबर 01 से निर्वाचक नामावली की चिन्हित प्रति एवं मतपत्र का वितरण किया जायेगा। टेबल नंबर 02 से मतपेटी एवं मतदान प्रकोष्ठ का वितरण किया जायेगा। टेबल नंबर 03 से विभिन्न प्रकार के लिफाफे, प्रपत्र, विभिन्न प्रकार के सील एवं मतदान संबंधी आवश्यक सामग्री वितरित किये जायेंगे। साथ ही अतिरिक्त प्रपत्रों, सामग्रियों एवं जानकारी के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की गई है। 28 जनवरी को मतदान एवं मतगणना कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात मतदान दलों के द्वारा शासकीय बीआरसाव बहु. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली स्थित प्रांगण में बनाये गये 19 काउंटरों में मतदान सामग्री जमा लेने का कार्य किया जायेगा। प्रत्येक काउंटर के टेबल नंबर 01 में प्ररूप 15 मतपत्र लेखा, पीठासीन अधिकारी की डायरी भाग-1 एवं भाग-2, मतगणना परिणाम पत्र प्ररूप 16, 17, 18, 19, प्ररूप (प्रपत्र 14 9 बिंदुओं वाला) एवं संवीक्षा प्रपत्र, टेबल नंबर 02 में सीलबंद परिनियत लिफाफे 5, वार्डवार पंचों के मतपत्र का बण्डल, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के मतपत्र का बण्डल, अभ्याक्षेपित मतों की सूची ये सभी प्रपत्र सीलबंद रहेंगे। टेबल नंबर 03 पर मतपेटी, पीतल की सील, पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका, घूमते हुए तीरों की चिन्ह वाली रबर की मोहरे, सुभेदक मोहर, अमिट स्याही की शीशी एवं शेष वस्तुएं जमा होगी। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर पंचायत अमित सिन्हा, एआरओ आरएस नायक उपस्थित थे।