Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव संपन्न, अरुण मिश्रा बने निर्विरोध जिला अध्यक्ष

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद। शनिवार को गरियाबंद जिला दवा विक्रेता संघ की आमसभा और चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में जिला अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। जिसमें अरूण मिश्रा जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता, सचिव अश्वनी ठाकुर, कोषाध्यक्ष अमीन मेमन, संगठन सचिव हरीश साहू, सहसचिव राजेंद्र साहू, जनसंपर्क अधिकारी अनुराग वाघे चुने गए। इसके पूर्व सात मई को नामांकन की प्रक्रिया हुई थी।

चुनावी प्रक्रिया के बाद कार्यशाला का भी आयोजिन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश संगठन सीसीडीए के अध्यक्ष उमेश सिरोठिया ने की। मुख्य अतिथि संजय राजपूत सहायक औषधी नियंत्रक जिला गरियाबंद, विशेष अतिथि गौतम चंद जैन कोषाध्यक्ष सीसीडीए, देवव्रत गौतम संगठन सचिव सीसीडीए, तोषण चंद्राकार, डा. आनन्द महलवार कुलपति आईएसबीएम यूनिवर्सिटी छुरा, तरुण बिरला जिला खाद्य सुरक्षा अधिकरी गरियाबंद थे। कार्यक्रम में जिले के कोने कोने से लगभग 300 से अधिक केमिस्ट एवम फार्मासिस्ट सम्मिलित हुए।