त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन:सेक्टर अधिकारियों को मतदान संबंधी दी गई जानकारी
1 min readमनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में सेक्टर अधिकारियों के मतदान संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने बताया कि जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र में मतदान कराने हेतु 19 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो 27 जनवरी को प्रातः 7 बजे से अपने-अपने निर्धारित टेबल पर उपस्थित रहेंगे और सेक्टर अधिकारियों को दी जाने वाली मतदान केंद्रों एवं मतदान दलों की सामग्री प्राप्त करने एवं दलों को रवाना करने की जिम्मेदारी सौपी गई। साथ ही सेक्टर अधिकारियों को मतदान दिवस पर प्रत्येक दो-दो घण्टों में मतदान की रिपोर्ट देने को कहा गया। सेक्टर अधिकारियों के लिए रिजर्व दलों की व्यवस्था की गई है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपाध्याय एवं जयमंगल सिंह ध्रुव ने बताया कि सेक्टर अधिकारी पीठासीन अधिकारियों के माध्यम से 9 बिंदुओं का रिपोर्ट एवं आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति करके जमा करेंगे। सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान दलों को ओके रिपोर्ट दिया जायेगा। इसके पूर्व पीठासीन अधिकारी को काउंटर प्रभारी के द्वारा पावती प्रदान की जायेगी। सेक्टर आफिसर्स अपने मतदान केंद्रों में सतत भ्रमण करेंगे। सभी मतदान केंद्रों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। सेक्टर अधिकारियों को रूट के आधार पर वाहनों की व्यवस्था की गई है। मतदान समाप्त होते ही मतगणना कार्य त्वरित रूप से संपन्न कराने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर रिटर्निंग आफिसर पंचायत अमित सिन्हा, एआरओ आरएस नायक एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।