त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुंगेली पुलिस ने निकाली फ्लैग मार्च…
मनीष शर्मा,8085657778
मुंगेली,त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया।
बता दें पंचायत चुनाव का बिगुल फूंके जाने के बाद अब मतदान का समय आ गया है कल चुनाव के मद्देनजर मतदान होंगे सोमवार शाम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय सीडी तिर्की, श्री चंदेल की अगुवाई में करीब 50 से ज्यादा गांव में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
पुलिस जवानों का काफिला छोटी बड़ी वाहनों में सवार होकर पुलिस लाइन समेत अन्य ग्रामीण इलाकों से गुजरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीडी तिर्की ने बताया कि त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा।