Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजली विभाग की लापरवाही खुले सर्किट तार में करंट लगने से एक बैल की मौत

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 05 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत देहारगुडा माॅडल स्कूल के पास बिजली विभाग द्वारा बिजली का ट्रांसफार्मर लगाया गया है लेकिन ट्रांसफार्मर में सर्किट बाक्स को काफी नीचे लगा दिया गया है साथ ही सर्किट को खुला छोड दिया गया है, ज़हां बिजली की हाई करंट खुले तारों में दौड़ती रहती है। आज मंगलवार को एक बैल के इस खुले सर्किट बाॅक्स में चिपक जाने व कंरट लगने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियाें को इस ट्रांसफार्मर के सर्किट में बाॅक्स लगाने की मांग किया गया था, क्योंकि यह माॅडल स्कूल के नजदीक है छोटे छोटे बच्चे इस स्कूल में पढाई करते है तथा ग्रामीणों का आना जाना इस मार्ग से होता है। गांव के बच्चे भी आसपास खेलते रहते है लेकिन बिजली विभाग ने ग्रामीणों को मांगो को अनुसाना कर दिया, जिसका नतीजा आज एक बैल के करंट लगाने से मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मवेशी मालिक को मुआवजा देने की मांग की है। वही दुसरी ओर ज्ञात हो कि बिजली विभाग द्वारा तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के भीतर पंजाब नेशनल बैंक के सामने, मैनपुर तालाब के किनारे, ठाकुरदेव पारा व क्षेत्र के कई स्थानों से जमीन से महज 03 या 04 फीट के उंचाई में खुले सर्किट बाॅक्स लगा दिया गया है जिससे हमेंशा दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है इस स्थानों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है। क्षेत्र के लोगों ने खुले सर्किटों में बाॅक्स लगाने की मांग बिजली विभाग से किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *