साल्हेभाठा में कई वर्षों से खराब है बिजली के ट्रांसफार्मर, लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
1 min read- एक वर्ष से बंद आंगनबाड़ी केन्द्र एक सप्ताह के भीतर नियमित रूप से प्रारंभ करने का जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने दिया आश्वासन, ग्रामीणो में खुशी की लहर
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर । गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर आज गुरूवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साल्हेभाठा के दौरे पर पहुंचे तो ग्रामीणो के द्वारा उनका आत्मीयता से स्वागत किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत साल्हेभाठा के सरपंच प्रेमसिंह ओटी, घनश्याम ध्रुव, श्रीमति सुनीला मांझी सहित ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया साल्हेभाठा में पिछले एक वर्ष से आंगनबाड़ी बंद है यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नही होने के कारण दूसरे जगह के साहयिका को यहां का प्रभार दिया गया है लेकिन एक साहयिका के द्वारा दो जगह आंगनबाड़ी संचालित करना संभव नहीं है जिसके कारण यहां के छोटे -छोटे बच्चो और गर्भवती माताओं को आंगनबाड़ी से मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए नहीं मिल पा रहा हैं।
ग्रामीणों की समस्याओं को सूनकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ठाकुर ने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और महिला बाल विकास विभाग के जिला अधिकारी को तत्काल फोन कर ग्राम साल्हेभाठा में आंगनबाड़ी को संचालित करवाने कहां है। एक वर्ष से बंद आंगनबाड़ी अब जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयास से प्रारंभ हो रही है साथ ही ग्रामीणो ने यह भी बताया कि यहां प्राथमिक शाला में 52 छात्र -छात्राओं के लिए एक शिक्षक है जिसके कारण पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। गांव में एक बिजली का ट्रांसफार्मर पिछले कई वर्षो से बंद पड़ा हुआ है जिसके कारण एक ट्रांसफार्मर से पूरे गांव में बिजली की सप्लाई किया जा रहा है जिसके कारण एकदम लो वोल्टेज की स्थिति बनी हुई है कई बार ग्रामीण इस समस्या से बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके है लेकिन समस्या का समाधान नही हुआ है जिला पंचायत अध्यक्ष ने तत्काल बिजली विभाग के जिला अधिकारी श्री साहू को फोन लगाकर नया ट्रांसफार्मर लगाने कहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने ग्राम साल्हेभाठा के ग्रामीणो को पूरी तरह आश्वस्त किया है कि एक सप्ताह के भीतर आंगनबाड़ी नियमित रूप से प्रारंभ हो जायेगी और गांव में बिजली का नया ट्रांसफार्मर भी लगाया जायेगा तथा स्कूल में शिक्षक की भी व्यवस्था करने की बात कही है।
इस मौके पर सरपंच प्रेमसिंह ओटी, घनश्याम ध्रुव, कुशल ध्रुव, खिरमोहन ध्रुव, पुस्तम मांझी, नोजन ध्रुव, श्रीमति सुनीला मांझी, यशोदा मांझी, जीराबाई, नेपाल पटेल, टिकम मांझी, रामेश्वर पाथर, कुरूद ध्रुव, टेकराम, शेषमल, गुलाब, दुर्योधन, रमेश कुमार, नुरमति, यशोदा ध्रुव, राधिका ध्रुव, खिलेश्वर ध्रुव, खेमोराम जगत, नीलाधर जगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।