Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एक सप्ताह से पहाड़ी गांव में हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत

Elephant party in the hill village since one week

वन अफसर लगातार ले रहे हैं जायजा, फसल नुकसान का किसानों को दिया जाएगा मुआवजा
मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया एंव कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र के पहाड़ी के उपर बसे ग्राम कुकराल में लगभग पिछले एक सप्ताह से 20 – 25 जंगली हाथियों का दल लगातार आंतक मचा रखा है और ग्राम कुकराल हथोडा, आमामोरा के आसपास लगभग 30 किसानो ंके 70 एकड धान दलहन तिलहन के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है और तो और ये हाथियों का दल बुधवार को कक्ष क्रमांक 889 एवं 886 के आसपास लगातार मंडरा रहे हैं। साथ ही बांस के जंगल को बुरी तरह नुकसान पहुंचा रहे हैं। लगभग दो दर्जन के आसपास बड़ी संख्या में पहली बार हाथियों का दल यहा ठहरा हुआ है और इनके चिंघाड से आसपास के ग्राम दहल रहा है ग्रामीण अपने दैनिक उपयोग के सामग्री व जलाऊ लकडी तक लाने जंगल के तरफ नही जा पा रहे है और खेतो की रखवाली करना छोड़ दिए हैं। वहीं फसल क्षति की जानकारी ग्रामीणो द्वारा वन प्रशासन को देने पर वन विभाग के अफसर भी कुकराल , आमामोरा , हथोडा पहुचकर फसल क्षति की आंकलन कर मुआवजा प्रकरण बनाकर भेजा गया है। साथ ही वन अफसरो का कहना है कि जिन भी किसानो के फसल नुकसान हुए हैं।

Elephant party in the hill village since one week

उन्हे जल्द ही मुआवजा की राशि दिया जाएगा और लगातार जंगली हाथियों के सभी गतिविधियों पर वन विभाग द्वारा नजर बनाए रखने का दावा किया जा रहा है साथ ही केयर टेज्कर व वन विभाग के स्थानीय कमर्चारियो के अमला को पुरी तरह मुस्तैद कर दिया गया है जो गांव गांव मुनादी करवाकर लोगो को जंगल के तरफ अकेलें नही जाने की अपील कर रहे हैं। ग्रामीण सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां हाथियों का दल ओडिसा प्रदेश के सोनाबेडा क्षेत्र से दिपावली पर्व के आसपास पहुंचा है और यह हाथियों का दल पहले फरसरा, दबनई, लुठापारा ग्राम के पास देखा गया था धीरे धीरे हाथियो का दल पहाडी के उपर पहुंचा है और पिछले एक सप्ताह से बांस के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। काफी महत्वपूर्ण बात यह है कि हाथियों के दल मे दो शावक भी बताए जा रहे हैं और हाथियों के जानकार बताते है जिस हाथियों के दल मे मादा के साथ अगर शावक होता है तो वह दल काफी आक्रमक होता है। क्योंकि अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर हाथियो के दल काफी संवेदनशील रहते है जिसके चलते जिसके चलते वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। दो दिन पहले वन विभाग के एसडीओ पी आर धु्रव स्वंय दल बल के साथ पहचे थे और फसल क्षति की जानकारी लिए थे। आज वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम फिर एक बार कुकराल पहुचकर वहा के ग्रामीणो से चर्चा किया साथ ही ग्रामीणों को जल्द ही फसल क्षति की मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से हाथियों का दल कक्ष क्रमांक 886, 889 एंव 832 के आसपास डेरा डाले हुए है। किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। किसानों को जल्द फसल की मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि वन विभाग द्वारा चार दल का गठन किया गया है जो लगातार हाथियों के दल पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया यह हाथियों का दल ओडिसा प्रदेश से पहुंचा है और 20 – 25 की संख्या में है जिसमें उनके शावक भी है, श्री नेताम ने आगे बताया कि पिछले वर्ष भी हाथियों का दल इस क्षेत्र में पहुंचा था। उम्मीद है जल्द ही हाथियों का दल वापस ओडिसा लौट जाएगा लगातार इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों तक भेजी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *