मैनपुर, धमतरी मार्ग में शाम को हाथियों ने मुख्य मार्ग पर डाला डेरा, घंटों आवगमन रहा बाधित
1 min read![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210828-WA0027-1024x842.jpg)
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 13 किलोमीटर दुर मैनपुर धमतरी मुख्य मार्ग में आज शनिवार शाम 05 बजे हाथियों ने मुख्य मार्ग को पार करते समय सडक में डेरा डाल दिये, जिसके चलते यह मार्ग में लगभग दो घंटा तक आवागमन बाधित रहा और ग्राम अरसीकन्हार, बासीन, झरियाबाहरा,पेंड्रा, भाठीगढ, ठेमली, पथर्री क्षेत्र के गांव मेें दहशत देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से झरियाबाहरा और झरियाबाहरा से धमतरी मुख्य मार्ग में आज लगभग 18-19 हाथियों का दल जिसमें पांच शावक बताये जा रहे हैं।
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210828-WA0028-1024x379.jpg)
![](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210828-WA0027-1024x842.jpg)
मुख्य मार्ग को बासीन पुल के पास पार करते हुए मैनपुर के जंगल के तरफ बढने की संभावना है शाम 05 बजे के आसपास इस मार्ग में आने जाने वाले वाहन हाथियों के कारण सड़क में थम गये लगभग 05 बजे के आसपास यह हाथियों के दल मुख्य मार्ग को बासीन और झरियाबाहरा के जंगल में पार किया है जिसके कारण यह हाथियों का दल मैनपुर के जंगल के तरफ बढ़ने की संभावना है।
हाथियों का दल सडक को पार करते समय सडक में डेरा डाल दिया थे जिसका तश्वीर दोनो तरफ वाहनाें की लंबी कतार लगने के कारण वाहनाें चलाको ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मिडिया में वायरल किया गया है और इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया है। एक बार फिर हाथियों के मैनपुर क्षेत्र के जंगल में पहुंचने की संभावना बनी हुई है जिसके कारण आसपास के ग्रामीणो में दहशत देखने को मिल रही है ।