Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद में हाथियों ने मचाया उत्पात, 6 घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसल को रौंदा

1 min read

Ramkrishan Dhruv, mainpur

गरियाबंद। जिले के मैनपुर क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों की आमद देखने को मिली है, बीती रात हाथियों ने क्षेत्र के दबनई और उसके आश्रित ग्राम फरसरा और छिंदौला में घरों को क्षत्रिग्रस्त कर दिया और कुछ किसानों की फसल को रौंद डाला, स्थानीय लोगो के मुताबिक हाथी 6-7 की संख्या में है जिसमे दो बच्चे भी शामिल है।

ग्रामीणों के मुताबिक 6-7 हाथियों का एक दल बीती रात से आसपास गांवो में विचरण कर रहा है, फरसरा के एक किसान की फसल को हाथियों ने रौंद डाला वही छिंदौला में कुछ ग्रामीणों के घरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है, ग्रामीणों द्वारा फ़टका फोड़कर हाथियों को खदेड़ा गया, हालांकि हाथियों का दल अभी भी आसपास ही मंडरा रहा है और वन विभाग का अमला उन पर नजर बनाए हुए है।

मैनपुर रेंजर गणेशराम ठाकुर और कुल्हाड़ीघाट रेंजर सुदर्शन नेताम अपने अमले के साथ हाथियों पर नजर बनाए हुए है, अधिकारियों के मुताबिक बीती रात से क्षेत्र में हाथियों की हलचल है और रात में 7 हाथियों के दल ने छिंदौला में 6 ग्रामीणों को क्षतिग्रस्त किया है, पीड़ित ग्रामीणों में दयाराम, सोकसिंह, रूपसिंह, कवँल, घांसी और भवनसिंह शामिल है, अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हाथियों का दल छिंदौला के बाहर जंगल मे मौजूद है और वन विभाग उनपर नजर बनाए हुए है, उन्होंने बताया कि दल में 7 हाथी है जिनमे दो बच्चे भी शामिल है।

बतादें कि इसके पूर्व भी हाथियों के दल ने इसी क्षेत्र में कई दिनों तक अपना डेरा जमाया था और काफी नुकसान भी पहुंचाया था। दो महीना बाद हाथियों के दल ने एक बार आमद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *