Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्योरेन्स की राशि भुगतान करने के नाम पर देश भर में अब तक लाखों रूपये की ठगी कर चुके 02 अंतर्राज्यीय आरोपियों को दिल्ली से किया गया गिरफ्तार

1 min read

रायपुर से प्रकाश झा

विवरण – प्रार्थी ज्ञान सिंह साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह एस.बी.आई मुख्य प्रबंधक के पद से 30 जून 2006 को सेवानिवृत हुआ था तथा वर्तमान में शुक्रवारी बाजार गुढ़ियारी रायपुर रहता है। प्रार्थी के मोबाईल फोन पर मोबाईल नंबर 9540224735, 9891567145, 9540301251 के तीन अज्ञात धारकों द्वारा फोन कर अपना नाम रोहन सिंह गहरवाल, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी एवं आर डी सेठी होना तथा स्वयं को भविष्य निधि कार्यालय बीका जी कामा प्लेस राव तुलाराम मार्ग (नियर बडी पानी टंकी) न्यू दिल्ली का अधिकारी होना बताए तथा प्रार्थी को भविष्य निधि कार्यालय से उसकी कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्सोरेन्स की राशि 13,02,800 भुगतान करने का प्रलोभन देकर अपने झांसे में लेकर प्रार्थी से अलग – अलग खातों में विभिन्न किश्तों में कुल 2,58,398 रूपये जमा कराकर ठगी कर धोखाधड़ी किये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 11/21 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्योरेन्स की राशि भुगतान करने के नाम पर अज्ञात आरोपियों द्वारा लाखों रूपये की ठगी करने के प्रकरण को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पारूल अग्रवाल, प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू एवं थाना प्रभारी गुढ़ियारी श्री रविशंकर तिवारी को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना गुढ़ियारी की टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। अज्ञात आरोपियों द्वारा जिन मोबाईल नंबरों द्वारा प्रार्थी से बातचीत की गई थी, उक्त मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ – साथ प्रार्थी द्वारा बताये गये अलग – अलग बैंक खाते, जिनमें प्रार्थी द्वारा पैसे जमा किये गये थे, के संबंध में भी बैंक से जानकारी प्राप्त की गई। जांच के आधार पर उक्त घटना को किसी अंतर्राज्यीय गिरोह द्वारा कारित करना प्रतीत हो रहा था। टीम द्वारा आरोपियांे के मोबाईल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण करते हुये बैंक से आरोपियों के संबंध में दस्तावेज भी एकत्र किये गये। तकनीकी विश्लेषण एवं दस्तावेजों के आधार आरोपियों की उपस्थिति दिल्ली में होना पाया गया। जिस पर उपनिरीक्षक सेराज खान के नेतृत्व में टीम दिल्ली रवाना हुई।

टीम द्वारा दिल्ली में आरोपियों की पतासाजी प्रारंभ किया गया तथा लगातार एक सप्ताह तक कैम्प करते हुये टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने एवं आरोपियों के निवास स्थान को चिन्हांकित करने में सफलता प्राप्त करते हुये आरोपियांे के निवास स्थान में रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी धर्मेन्द्र कुमार महतो एवं प्रेम कुमार साव को पकड़ने में सफलता मिली। टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे लोग सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने झांसे में लेकर स्वयं को भविष्य निधि कार्यालय दिल्ली का अधिकारी होना बताकर कर्मचारी बीमा ग्रुप इन्श्सोरेन्स की राशि भुगतान करने का प्रलोभन देकर उनका भरोसा प्राप्त कर लेते है जिससे पीड़ित इनके झांसे में आ जाते है तथा आरोपियों द्वारा रकम की मांग करने पर पीड़ित आसानी से इनके द्वारा दिये गये खातों में रकम जमा कर देते है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अब तक देश भर में अलग -अलग व्यक्तियांे से लाखों रूपये की ठगी करना बताया गया।

आरोपियों द्वारा दिया गया पता, मोबाईल नंबर एवं बैंक खाते पूर्ण रूप से फर्जी होता है तथा इनके द्वारा ठगी करने के लिये एक बार ही मोबाईल नंबर का उपयोग किया जाता है एवं उस मोबाईल नंबर का उपयोग पुनः नहीं किया जाता है। आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध से संबंधित अलग – अलग बैंकों का कुल 13 नग डेबिट कार्ड, 07 नग चेक बुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 05 नग मोबाईल फोन, मतदाता परिचय पत्र, 01 नग स्पाईप मशीन, 01 नग डायरी तथा नगदी 1,00,000/- रूपये जप्त किया गया। आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना गुढियारी में अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी

  1. धर्मेन्द्र कुमार महतो पिता प्रभु महतो उम्र 24 साल निवासी आमी चैहानी पट्टी थाना डिघवारा
    जिला सारण छपरा (बिहार) हाल पता-मकान नंबर 44 न्यू अशोक नगर ए.के. कलेक्शन के पास थाना न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली।
  2. प्रेम कुमार साव पिता विजय कुमार साव उम्र 30 साल निवासी घेघटा थाना मुफास्सिल जिला सारण छपरा (बिहार) हाल पता- सूरजपुर नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर (उ.प्र.)।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना गुढ़ियारी से उपनिरीक्षक सेराज खान, आर. राजेन्द्र तिवारी एवं दीनदयाल सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *