भूपेश सरकार में रोजगार के अवसर भी ज्यादा और अब पुरा कर रही है बेरोजगारी भत्ते का वादा – भावसिंह साहू
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर, अमलीपदर, उरमाल, गोहरापदर, देवभोग क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावसिह साहू
गरियाबंद। जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर, अमलीपदर, उरमाल, गोहरापदर, देवभोग के दो दिवसीय प्रवास पर पहुचे इस दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से मुलाकात किया तो दुसरी ओर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे पदयात्रा व विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल भी हुये जिलाध्यक्ष भावसिह साहू लगातार बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुच रहे हैं। कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारि कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हे रिचार्ज कर रहे हैं साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुरी तरह मैदान पर उतरने और सरकार की योजनाओं को गांव गाव तक पहुचाकर हर हाल में बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की विधायक बनाने के लिए जुटे हुये हैं।
क्षेत्र के दौरे पर पहुचे गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भावसिंह साहू ने पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने पिछले सवा चार वर्षो में जो विकास कार्य किये है वह 15 वर्षों में भाजपा ने नहीं किया। भुपेश सरकार में रोजगार के अवसर भी ज्यादा और अब पुरा कर रही है। बेरोजगारी भत्ते का वायदा भुपेश सरकार के अनेक महत्वपूर्ण निर्णयों से छत्तीसगढ़ में विगत चार वर्षो में युवकों को रोजगार के कई बेहतर अवसर मिले हैं और तो और छत्तीसगढ सरकार ने वनोपज से लेकर अन्य क्षेत्रों में जो कार्य किया है वह अपने आप में पुरे देश के लिए एक मिशाल है।
छत्तीसगढ सरकार के नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के साथ किसान न्याय योजना की पुरे देश में प्रसंशा किया जा रहा है 65 लघु वनोपज की खरीदी करने वाला यह ईकलौता राज्य है। रीपा योजना के तहत गौठान में उद्योग को बढावा देने और गांव के महिलाओं युवाओं को रोजगार देने के लिए करोडो के लागत से मैनपुर, अमलीपदर, देवभोग, गोहरापदर में कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनो में निश्चित रूप से यहा रोजगार के अवसर बढेंगे, श्री साहू ने कहा कि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में वर्षो पुरानी मांग सडक, निर्माण, पुल, पुलिया निर्माण, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई, उपस्थ्वास्थ्य केन्द्र, और तो और शोभा, गोना,गौरगांव क्षेत्र में हायर सेकेण्डरी स्कूल के लिए भी बजट में सौगात दिया गया हैै। बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र को 200 करोड रूपये का सौगात देने का कार्य मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने किया है।