आदिवासी सरपंचों को निर्माण कार्य हेतु प्रोत्साहित करे विभाग ना की ठेकेदारों की जी हुजूरी करे : सभापति आशिका कुजूर
जशपुर
निर्माण विभाग के अधिकारीयों से कहा जनप्रतिनिधियों के कामों में लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी – सभापति आशिका कुजूर
पीडब्लूडी विभाग अगले 4 महीने में अपूर्ण निर्माण कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें – सभापति आशिका कुजूर
जिले के बगीचा ब्लॉक में जनपद पंचायत सभापति आशिका कुजूर की अध्यक्षता में संचार एवं संकर्म समिति की पहली बैठक आयोजित की गई. बैठक में समिति के सदस्य ज्योति खेस, शिशुपाल यादव, प्रभा प्रधान, सुमित्रा पैंकरा, मीरा बाई, पार्वती यादव, समिति के सचिव एसडीओ विपिनराज मिंज एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक में ब्लॉक स्तरीय निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में चर्चा हुई. वन विभाग द्वारा कराये गए निर्माण कार्यों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए सभापति आशिका कुजूर ने कहा की खानापूर्ति के लिए निर्माण कराने की अवश्यता नहीं है. लोगों की सुविधा के लिए पुल निर्माण कराया जाता है इसलिए निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता ना करें. बता दें कि बगीचा ब्लॉक में छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा झरना दनगिरी पंचायत में है लेकिन वहां तक जाने का मार्ग सुगम ना होने की वजह से मुसाफिरो को बहुत असुविधा होती है. वन बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से अधिकांश निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा किया जाता है.
- पीडब्लूडी विभाग ने निर्माण कार्यों की जानकारी दी जिसमें कई कार्य विवादों की वजह से अपूर्ण हैँ. सभापति आशिका कुजूर ने कहा विभाग अगले 4 महीनों में कार्यों को पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे.
बैठक में उद्यान विभाग के द्वारा निःशुक्ल पौधवितरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई. साथ ही समिति के सदस्यों के द्वारा उद्यान विभाग की ओर से प्रति सदस्य 100 नग पौधा उपलब्ध कराने की मांग रखी गई. पीएचइ विभाग ने पंचायत स्तर पर नल जल योजना के अंतर्गत हुई निर्माण कार्यों की जानकारी दी. समिति के सदस्यों के द्वारा पेयजल की समस्या दूर करने हेतु अति आवश्यक क्षेत्रों में सोलर पम्प लगाने के विषय में चर्चा की. आरइएस विभाग ने जनपद स्तर पर हो रहे निर्माण कार्यों की जानकारियां दी. इस औपचारिक बैठक में समिति के सदस्यों के द्वारा अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई.