Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सकारात्मक व रचनात्मक रह कर ऊर्जावान युवा आगे आएं : प्रो गणेशी लाल

Energetic youth come forward: Prof. Ganeshi Lal

राज्यपाल ने मायुमं के सेवा कार्यों को सराहा, सेवा प्रकल्पों में मदद का भरोसा
मंच के अध्यक्ष प्रतीक कयाल की अगुवाई में प्रतिनिधि दल की राज्यपाल से मुलाकात

राउरकेला। मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा लगातार सामाजिक कार्यो में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है और राउरकेला के हर मंच पर अपनी मजबूत उपस्थिती दर्ज करता है। मारवाड़ी युवा मंच राउरकेला शाखा के अध्यक्ष प्रतीक क्याल की अगुवाई में मंच के प्रतिनिधि दल ने ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल जी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय को मारवाड़ी युवा मंच के देशव्यापी प्रकल्प एवं राउरकेला शहर में मायुमं द्वारा दी जा रही सेवा की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर मारवाड़ी सामाज की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं व्यवसायिक भूमिका पर उन्होंने चर्चा की। आाने वाले दिनों में मायुमं के स्थायी प्रकल्पो की उनसे चर्चा की गई एवं उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया।महामहिम राज्यपाल महोदय को मारवाड़ी युवा मंच की स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू की गई अनूठी पहल कार बिन की भी जानकारी दी गई एवं उन्हें कार बिन भेंट किया गया।उन्होंने मायुम के प्रकल्पो की प्रशंशा की, युवाओ द्वारा सेवा एवं नेतृत्व क्षमता पर हर्ष जाहिर किया।
उन्होंने कहा की युवा उर्जा का असीम भंडार है, युवाओ को अपनी उर्जा को सकारात्मक दिशा दे रचनात्मक हो सेवा के क्षेत्र में और संगठित होना चाहिए। राउरकेला में गौशाला एवं स्वगर्धाम की उन्होंने जानकारी ली। इन्हें और आत्मनिर्भर और उन्नत बनाने पर अनेक तरह के सुझाव दिए। राज्यपाल महोदय ने युवाओं द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों को और विस्तार देने की बात कही एवं सहयोग का आश्वासन दिया, इस बैठक में मायुमं के रविकांत शर्मा, बसंत अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, विनीत गोयल , ह्रदय सुरेखा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *