Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का इँजीनियर सड़क पर शराब के नशे में मदहोश पड़ा मिला

1 min read

महासमुँद , शिखादास

ग्राम सड़कों की बदहाली का अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है ।

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना का इँजीनियर सड़क पर शराब के नशे मे मदहोश पड़ा मिला, केँद्रीय विद्यालय महासमुँद के सामने पड़ा था, पुलिसकर्मियों ने घर पहुँचाया

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में पदस्थ उप इंजीनियर विश्वजीत कश्यप केंद्रीय विद्यालय महासमुन्द के सामने शराब के नशे में धुत्त मदहोश होकर पड़ा हुआ था ।

वहाँ मजमा लग गया था तब ही वहाँ से गुजरते पुलिस मुख्यालय मे पदस्थ भूपेँद्र डड़सेना को पता चला तो पुलिस control roomमें लगाकर जानकारी देकर पुलिस बुलाया । बाद में पुलिस petroling टीम ने कश्यप को घर पहुँचाया।पुलिस वालों ने नशे मे धुत्त इस इँजीनियर को उसके घर पहुँचाया ।

बहरहाल सवाल यह उठता हैकि आ ये दिन कश्यप की यही गतिविधियाँ रहती हैं पर विभाग की चुप्पी मानो इसके हौसले को बढ़ाती हैं ।कोरोना महाकाल के समय अपनी जिम्मेदारी duty का निवॆहन कैसे करता होगा सहज ही अनुमान लगाया जा सकता हैं । अपनी छवि के साथ साथ यह कश्यप शासन प्रशासन की छवि धूमिल करने के लिए काफी हैं । लोगों का मजमा चुटकी लेता रहा अरे भाई सड़क department तो इन् ही का हैं तो भला सड़क पे नही मदहोश सोयेँगे

खैर विभागीय कायॆवाई तो होनी ही चाहिए?

और लाजिमी हैं कि यह भी कह सकते हैं राजस्व विभाग की कि हमारे देश मे सबसे देशभक्त कौम मानो शराबियो की हैं ! कितना भीTAX बढाओ बेचारे बिना विरोध कि ये शराब खरीदते हैं !!

देश की तरक्की मे इनके ऐसे योगदान को नमन /! लोग ऐसे व्यँग्य भी करते रहे ।

ये पँक्ति याद आ रही-::
वो हर रोज खोलता हैं नई बोतले
बचपन में सुनी थी जिन्न की कहानियों ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *