Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुराना कोर्ट में स्थायी गुमटी लगाने से वकीलों में भारी नाराजगी

Enormous resentment among lawyers due to permanent kiosk in old court

उपजिलापाल विश्वजीत महापात्र से की शिकायत
राउरकेला। पुराना कोर्ट में रजिस्ट्री कार्यालय के समीप कंक्रीट की ढलाई कर स्थायी गुमटी लगाई गईं है, जो वकीलों के एक वर्ग के आखों में खटक गई और इसे सरकारी कार्यालय व कोर्ट परिसर की जमीन पर अतिक्रमण बता कर हर हाल में इसे हटाने पर अड़ गए हैं।

Enormous resentment among lawyers due to permanent kiosk in old court

इसे लेकर शनिवार को वकील संघ के महासचिव अक्षय कुमार साहू की अगुवाई में वकीलों की एक टीम ने उपजिलापाल विश्वजीत महापात्र से मुलाकात कर इसकी शिकायत की और इसे हटाने की मांग की। इस पर उपजिलापाल श्री महापात्र ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया।उपजिलापाल विश्वजीत महापात्र से वकील संघ के महासचिव अक्षय साहू, इरशाद खान,मानस रंजन पंडा, तन्मय जेना, संजय दीप, अजय प्रसाद आदि ने मुलाकात की, जिसमें कहा गया कि कोर्ट परिसर में स्थायी रूप से जमीन अतिक्रमण कर गुमटी लगाने की शिकायत के बाद भी बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। इसे अविलंब रोका जाए। हालांकि शिकायत के बाद उपजिलापाल श्री महापात्र ने कायर्वाई का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *