आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता – SDOP विकास पाटले
1 min read
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने SDOP पुलिस मैनपुर ने किया लोगों से अपील
- नाबालिग बच्चों के हाथों ना दिया जाए मोटर साइकिल, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
गरियाबंद। क्षेत्र में इन दिनों बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पुलिस प्रशासन अब एक्शन मोड़ पर आ गई है। सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मैनपुर एसडीओपी पुलिस विकास पाटले स्वयं सड़क में उतर कर लोगो से अपील करते नजर आ रहे है साथ ही यातायात नियमो के उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही भी प्रारंभ कर दिया गया है। एक पखवाड़े के भीतर शराब पीकर वाहन चलाने वाले और नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने के साथ ही मालवाहक वाहनो में सवारी ढोने वाले 25 मामलो पर कार्यवाही की गई है और यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
पिछले दिनों थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया था इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य एवं वरिष्ठ नागरिको सहित जनप्रतिनिधियो ने बढ़ती सड़क दुर्घटना पर चिंता जाहिर करते हुए एसडीओपी पुलिस मैनपुर से कार्यवाही की मांग किया गया था। इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि नाबालिग बच्चों के द्वारा फर्राटेदार मोटर साइकिल चलाने के कारण दुर्घटना बढ़ रही है। साथ ही शाम होते ही नेशनल हाइवे मार्ग में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के कारण जहां एक ओर दुर्घटना के लोग शिकार हो रहे हैं तो कई वाहन चालक मौत के शिकार भी हो चुके है।
लोगों ने मालवाहक वाहनो पर सवारी ढोने पर भी कार्यवाही की मांग किया था इसके बाद मैनपुर एसडीओपी ने लोगो की मांगो को गंभीरता से लेते हुए मैनपुर, धवलपुर, इंदागांव, शोभा, अमलीपदर, देवभोग में शराब पीकर वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही का निर्देश दिया। लगातार पुलिस के जवान चैक चैराहो पर शराब पीकर वाहन चलाने वालो और नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर कार्यवाही कर रही है साथ ही उन्हे समझाइस भी दिया जा रहा है।
मैनपुर नवपदस्थ एसडीओपी पुलिस विकास पाटले ने क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि अपने नबालिक बच्चो को वाहन न सौपे यातायात नियमो का पालन करे नबालिक वाहन चालको के खिलाफ विशेष कार्यवाही की जायेगी अक्सर देखा गया है कि 18 साल से कम उम्र के स्कूल जाने वाले विद्यार्थी एवं अन्य नबालिक वाहन चलाकर यातायात नियमो का उलंघन करते हैं । सड़क दुर्घटनाओं का शिकार भी होते है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि वह कम उम्र के अपने बच्चो को वाहन चलाने के लिए न दे। एसडीओपी ने सख्त लहजे में कहा नशा की हालत में वाहन चलाने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही उन्होंने नशे के हालत में वाहन न चलाने, हेलमेट ओर सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की सलाह दी है। पुलिस प्रशासन अब उन वाहनो पर विशेष ध्यान दे रहा है जो पिकअप ट्रेक्टर जैसी खुली गाड़ियो में यात्रियो को बैठाकर ढोते है इन वाहनो पर कार्यवाही की जा रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। नशे में वाहन चलाने, बिना लायसेंस ड्राइविंग करने, तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने वालो के खिलाफ चलानी कार्यवाही शुरू कर दी गई। एसडीओपी श्री पाटले ने कहा जनता की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है।