नाचबो अऊ नचाबो डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने देर रात तक दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया
छत्तीसगढ़ के प्राचीन एवं अनूठी परंपरा से लोगों को जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है
बलौदाबाजार । समीपस्थ ग्राम पंचायत तुरमा में शानदार नाचबो अऊ नचाबो डांस प्रतियोगिता एवं भव्य मड़ई मेला का आयोजन रहा। मड़ई मेला एवं डांस का आनंद उठाने के लिए दूर दूर से हजारों दर्शकों की खूब भीड़ जुटी रही। नाचबो अऊ नाचाबो एवं मड़ई मेला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू के अपरिहार्य कारणों के चलते नहीं पहुंच पाने पर कार्यक्रम के अध्यक्षता करने वाले युवा नेता एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव विमल साहू के मुख्य आतिथ्य एवं विशिष्ट अतिथि में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलौदाबाजार पवन साहू के अध्यक्षता में कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में अन्य अतिथीयों में किसान युवा नेता अमर मिश्रा, युवा समाजसेवी अजय ताम्रकार, क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त,विनोद पटेल, ईश्वरीय साहू, दौलत राम साहू, विजय गोयल, विजय साहू सरपंच लाटा,अंकित साहू साहू सहित प्रमुख लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत किये। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माँ शारदा की छायाचित्र की विधिवत पूजा अर्चना के बाद हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ विमल साहू ने कहा कि इस तरह के अच्छी प्रोग्राम के आयोजन से गाँव में सौहार्द एवं आपसी भाई चारे का वातावरण निर्मित होता है।जिससे लोगों में एकदूसरे के प्रति सहयोग एवं समर्पण की भाव जागृत होता है।संबोधन के क्रम में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष बलौदाबाजार पवन साहू ने कहा कि गॉव में मड़ई मेला एवं नृत्य प्रतियोगिता जैसे आयोजन छत्तीसगढ़ की अनूठी परंपरा का मिशाल है। इससे छत्तीसगढ़ के प्राचीन एवं अनूठी परंपरा से लोगों को जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। इस प्रकार के भव्य आयोजन करने वाले तुरमा गॉव के सभी लोग बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।
युवा नेता अजय ताम्रकार ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वाकई में इस तरह के शानदार आयोजन के लिए पूरे संगवारी ग्रुप तुरमा के सभी सदस्य एवं गांव वाले कि सराहनीय पहल है।जो छत्तीसगढ़ हि नहीं अपितु हर जगह अपनी ख्याति के लिए जाना जाएगा।इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के मंच ऐसे आयोजनों के माध्यम से प्राप्त होता है।प्रतियोगिता में कुल 50 टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसमें सामुहिक नृत्य में प्रथम स्वरागिनी ग्रुप रतनपुर ,द्वितीय मोहिनी डांस ग्रुप चंद्रपुर, तृतीय सरगम डांस ग्रुप नदी मोड़, चतुर्थ त्रिवेणी डांस ग्रुप शक्ति संगम, पंचम द आर्यन डांस ग्रुप धरसीवां, सहित अन्य एवं एकल/युगल में प्रथम शोभा किशन झारसगुड़ा उड़ीसा, द्वितीय छोटी श्याम दुर्ग पाटन,तृतीय जान/जानू जांजगीर चाम्पा,चतुर्थ सरोज राजनांदगांव, एवं पंचम मेड लवन विजेता हुए।कार्यक्रम के संगवारी ग्रुप तुरमा के अध्यक्ष साहेब लाल बंजारे, प्रवक्ता एवं युवा कांग्रेस नेता समाजसेवी प्रवीण टंडन ,डॉ नरेंद्र पैकरा सहित सभी सदस्यों का उत्कृष्ट एवं सराहनीय योगदान रहा है।प्रतिभागियों ने पूरे एक से बढ़कर आकर्षक प्रस्तुति देकर देर सुबह तक कार्यक्रम में समा बांधे रखा।कार्यक्रम में लगभग 5 हजार करीब दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही।कार्यक्रम का बेहतरीन तरीके से मंच संचालन गुरूजी ऋषि कुमार वर्मा सिमगा एवं जाने माने टेलीविजन में ख्याति प्राप्त हास्य कवि कृष्णा भारती ने किया।कार्यक्रम का आभार प्रकट अध्यक्ष साहेब लाल बंजारे एवं सरपंच ग्राम पंचायत तुरमा प्रेम लाल साहू ने िया।