Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एकादशी उद्यापन और तुलसी विवाह में दिखा उत्साह

1 min read
Enthusiasm shown in Ekadashi Udhip and Tulsi marriage

बलांगीर। पवित्र देवउठनी एकादशी एवं तुलसी माता भगवान सालिग्राम के शुभ विवाह के अवसर पर शहर में अनेक स्थानों पर धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। बलांगीर शहर के विशिष्ठ समाजसेवी पुरणमल जी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी जी एवं उनके सुपुत्र संजय अग्रवाल (अनु) की सहधमिर्णी श्रीमती अनिता देवी ने एकादशी उद्यापन एवं तुलसी विवाह का भव्य आयोजन स्व-निवास में किया।

Enthusiasm shown in Ekadashi Udhip and Tulsi marriage bal 1

इसमें वेद ज्ञाता पंडितों ने पूजा सम्पन्न कराया। 51 पंडितों को प्रसाद सेवन के पश्चात शहर के नागरिकों को प्रसाद सेवन कराया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में पूरणमल के सुपुत्र मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुपुत्री साधना, बॉबी, अनिता ने सपरिवार  योगदान दिया। इस सुअवसर पर अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, नागरिक कमेटी के सचिव विष्णु प्रसाद केडिया, सरिया से इस कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से पधारे विशिष्ठ समाजसेवी किशन लाल अग्रवाल (54 वर्षों से गौशाला के प्रतिष्ठाता तथा अनेक अनाथालयों के पृष्ठपोषक) ने उपस्थित जनों से धर्म-चर्चा की। अन्य उपस्थित जनों में नवभारत जिला प्रतिनिधि रंजीत बेहेरा ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *