नरवा, गरूवा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला कार्यालय में ‘सुझाव पेटी’ की स्थापना
1 min readबलौदाबाजार। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के संबंध में आम जनता से सलाह लेने के लिए जिला कार्यालय में ‘सुझाव पेटी’ लगाई गई है। जन-चैपाल कक्ष के प्रवेश द्वार के समीप इसे लगाया गया है।
कोई भी नागरिक सरकार के इन महत्वपूर्ण प्रकल्पों के विकास के संबंध में अपना सुझाव लिखित में दे सकता है। प्रति सप्ताह इसे खोलकर प्राप्त सुझावों की समिति द्वारा परीक्षण कराया जाएगा। इसे राजधानी रायपुर भी भेजा जाएगा। यदि सुझाव व्यावहारिक एवं उचित लगे तो इसका जिले में क्रियान्वयन भी किया जाएगा। इस तरह की पेटी जिला पंचायत कार्यालय में भी लगाई गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री आशुतोष पाण्डेय ने आम नागरिकों को अपना महत्वपूर्ण सुझाव देकर योजना में भागीदारी का अनुरोध किया है।