इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट मुंगेलीमें शारदा ग्रुप को मिला प्रथम ईनाम
मनीष शर्मा,8085657778
बिलासपुर,मुंगेली की लोकप्रिय संस्था डेफोडिल्स युथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में सफलतम चौथा वर्ष इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को ग्रैंड फिनाले के रूप में सम्पन्न हुआ,प्रोग्राम में 15 टीमों का चयन किया गया था जिसमे प्रथम पुरुस्कार 11000 नगद व शील्ड श्रीमति बसंती सोनी के द्वारा शारदा ग्रुप को,द्वितीय पुरुस्कार 7100 नगद व शील्ड रणबीर सिंह ध्रुव के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बड़ा बाजार को व तृतीय पुरुस्कार 5100 नगद व शील्ड स्व.आदित्य गुप्ता की स्मृति में संतोष गुप्ता के द्वारा खुशी एंड ग्रुप को प्रदान किया गया,इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक सुरेश ज्वेलर्स के अभिषेक सोनी व हॉटल सिंग इंटर नेशनल,इवेंट पार्टनर रेवती देवी सोनकर एजुकेशन एंड चेरिटेबल ट्रस्ट मुंगेली रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर सांसद अरुण साव,विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहन मल्लाह उपाध्यक्ष नगर पालिका मुंगेली,आशीष अरोरा, कोतवाली टीआई,श्रीमति संतोषी मोना नागरे पार्षद सरदार पटेल वार्ड,शैलेष पाठक जिलाध्यक्ष भाजपा, रूपलाल कोशले,राणाप्रताप सिंह,संजय वर्मा,श्याम जायसवाल,संजय सिंह,रोहित शुक्ला, सुनील पाठक,श्रीनिवास सिंह,सोनी जांगड़े,,आशीष मिश्रा, संजय यादव,समस्त पत्रकार गण, पार्षद गण, जनप्रतिनिधि गण व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक उत्कर्ष पाठक,राहुल मल्लाह व आभार प्रदर्शन युवा नेता स्वप्निल वर्मा ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से उत्कर्ष पाठक,स्वप्निल वर्मा,राहुल मल्लाह,ब्रजभूषण सिंह,शिवम जायसवाल,प्रियांशु परिहार,रवि बैस, सानिध्य वर्मा,रवि देवांगन,महेश केशरवानी,आशुतोष सोनी,अलीम मिर्जा,नोवेल साहू,यश गुप्ता,व अन्य सदस्य जुटे रहे।