Recent Posts

November 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खबर का असर… अंततः कांपा पंचायत के चपरासी को पद से हटाया गया

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

चपरासी से परेशान महिला पंचों ने इस्तीफा देने की दी थी चेतावनी

दुर्व्यहार के आरोप में घिरे ग्राम पंचायत कांपा में नियुक्त चपरासी को अंततः हटा दिया गया। दुर्व्यहार से त्रस्त महिला पंचों ने इस्तीफा देने की चेतावनी देते हुए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर चपरासी को हटाने की मांग की थी। जिस पर आज बुधवार को चपरासी तारेण सोनी को हटा दिया गया है।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कांपा की पंच शकीला बानो, शकीना बानो, नूतन बंजारे, कल्याणी दुबे, हुमन दुबे सहित ग्रामीण इदरीश खान, तब्रेज अली, चुनेश दुबे आदि ने विधायक निवास पहुंचकर विधायक श्री चंद्राकर से मुलाकात बताया था कि यहाँ नियुक्त तारेन सोनी द्वारा महिला पंचों के साथ दुर्व्यहार किया जाता है। इसकी शिकायत मौके पर मौजूद सरपंच व उपसरपंच से शिकायत की गई। लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। उल्टे उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। जबकि उन्हें तत्काल उसके पद से हटाना चाहिए। विधायक श्री चन्द्राकर से शिकायत होने की जानकारी मिलने के बाद उन्हें हटा दिया गया।
जनप्रतिनिधियों का सम्मान कर्मचारियों का दायित्व

इस संबंध में ग्राम पंचायत कांपा के सचिव नारायण साहू ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यहार करने वाले भृत्य को हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचगण जनता द्वारा चुनकर आते हैं। उनका सम्मान करना पंचायत के कर्मचारियों का दायित्व है। लेकिन पंचायत भृत्य द्वारा अव्यवहारिक आचरण किया गया। जिसके कारण उन्हें पद से पृथक कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *