Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रचार-प्रसार के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए

1 min read
Everyone should strive for publicity

बलांगीर। अपनी संस्कृति एवं परंपरा को बचाए रखने तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए सभी को प्रयत्न करना चाहिए। बलांगीर जिला में दलित समाज (गंडा, घासी एवं चमार जाति) को लेकर आयोजित नुआँखाई भेंटघाट कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित पद्मश्री डॉ। जितेन्द्रीय हरिपाल ने यह बात कही। स्थानीय टाउन हॉल में वासुदेव मुग्री की अध्यक्षता एवं दलित युवा नेता शंभु नाग के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्षा भारती महानंद मुख्य अतिथि, राजेन्द्र महाविद्यालय के अध्यक्ष विजय चंद्र जेना मुख्यवक्ता, पूर्त्त विभाग के मनोज महानंद, बलांगीर नगरपालिका के कार्यनिर्वाही अधिकारी बिपिन दीप, पूर्व मंत्री बिंबाधर कुअंर, पुइंतला ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेपाल बाग, समाजसेवी नरसिंह दीप एवं नवकिशोर नाग सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।

Everyone should strive for publicity

अपने उद्बोधन में अतिथियों ने नुआँखाई की परंपरा पर प्रकाश डालने सहित अपनी कला एवं संस्कृति के उत्थान के लिए सभी को प्रयत्न करने का आह्वान दिया। इस अवसर पर संगीत एवं कला क्षेत्र में पद्श्री डॉ। जितेन्द्रीय हरिपाल, नवीन कुअंर, दिलीप दीप, जीतू सुना, अंजन कुंभार, जन्म बारिक, रोहिणी छूरी, कुमर बाग, टुकुराज नंद, मगशरी नंद, गुरुबारी महानंद, परमानंद सुना, श्रीधर कुंभार, गगनिया बाग, रेणुरंजन बाग, सरोज कुंभार एवं अम्लान छत्रिया, शिक्षा के क्षेत्र में जेएनयू विश्ववविद्यालय में पीएचडी कर रहे तथा हालही में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रतिद्वंद्विता करने वाले चुडामणी बाग, शुभश्री कलेत, देवेश कुमार बाग, दुर्योधन दीप, संशीता सुना, डोलेश्वरी नाग, अंबिका महानंद, विश्वहरि महानंद, जगदंबा बरिहा, योगेश्वरी प्रियदर्शिनी दीप, जागृति नाग, संजु कुमार बाग, शुभेन्दु मोहन श्रीचंदन, मिनाक्षी महानंद, प्रियदर्शिनी नंद, चंदन बीएल कुंभार, भानुमान बाग, प्रज्ञा परिमिता, रमाकांत नाग, मलय कुमार तांडंी, डॉ। सुजाता नंद एवं डॉ। निरुपमा नंद, पत्रकारिता क्षेत्र में कुना बाग, त्रिलोचन नंद, भुवनेश्वर बारिक, कपिल सुना एवं सुरदास बाग, समाजसेवा क्षेत्र में राजेन्द्र सुना को सम्मानित किया गया। विजय कुमार बारिक ने कार्यक्रम का संयोजन किया तथा गौरीशंकर छतर, किशोर कुंभार, मानभंजन बिभार, सुनिल मुग्री, रश्मी बाग, जितेन्द्र कुंभार, साधु महानंद, प्रताप कुंभार, पवित्र नाग, कार्त्तिक नाग, हरि नंद एवं सचिव सूर्यमणी सुना ने सहयोग किया। गजमणी कुशवाहा ने सम्मान समारोह का संचालन किया तथा दिलीप दीप ने उनका सहयोग किया। शाम को जितेन्द्रीय हरिपाल एवं रुकु सुना सहित अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *