पूर्व सीएम डॉ. रमन के ओएसडी बिसेन की पत्नी की NRDA में नियुक्ति में अनियमितता के मामले में शिकायत की जांच के बाद अब ईओडब्ल्यू के हवाले…
1 min readरायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ओएसडी अरूण बिसेन की पत्नी की एनआरडीए में नियुक्ति में अनियमितता के मामले में शिकायत की जांच के बाद प्रकरण आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों को सौंपा गया है।
आपको बता दें ओएसडी बिसेन की पत्नी जागेश्वरी बिसेन की एनआरडीए में आईटी एक्सपर्ट के रूप में नियुक्ति की गई थी और पत्नी बिसेन ने 5 अप्रैल 2017 को कार्यभार ग्रहण कर 6 अप्रैल 2019 तक अपनी सेवाएं प्रदान की। जागेश्वरी बिसेन की नियुक्ति ली एसोसिएट साउथ एशिया द्वारा की गई थी।
उन्हें एनआरडीए द्वारा सीधे कोई भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा एनआरडीए द्वारा ली एसोसिएट को आईटी रिसोर्स के मद में कुल 23 लाख 39 हजार 533 रूपए का भुगतान किया गया । मेसर्स ली एसोसिएट द्वारा जागेश्वरी बिसेन को किस दर पर भुगतान किया गया। जिसका जानकारी विभाग के पास भी नही है। इस पद के लिए लगभग 5 से 7 वर्ष के लिए अनुभव होना जरुरी है।
लेकिन जागेश्वरी बिसेन द्वारा 4 वर्ष 10 माह का अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया था। इस इस मामले की एनआरडीए के तत्कालीन सीईओ से जानकारी चाही गई थी, लेकिन बताया गया कि संबंधित दस्तावेजों की उपलब्धता के बिना जानकारी प्रदाय करना संभव नहीं है।
Pics source@google