Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोयलनगर में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के पूर्व जनसुनवाई रही हंगामेदार

Ex-people of West Management Plant became angry because of public hearing

प्रस्तावित ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का विरोध जारी रखने की चेतावनी
राउरकेला। क ोयल नगर में ठोस कचरा प्रबंधन यानी सोलिड वेस्ट मेनेजनेंट के प्रस्तावित संयंत्र कोयल नगर कल्याण मंडप में बुधवार हुई जनसुनवाई हंगामेदार रही। जनसुनवाई का आयोजन राउरकेला महानगर निगम की ओर से की गई थी।कोयल नगर के वासी इस ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र बनाने का विरोध किया।इसे बनाने का टेंडर अगस्त महीने में हुआ,जब अगस्त में ठेकेदार कोयल नगर सी ब्लाक मिनी स्टेडियम के सामने मैदान में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य शुरू करने के लिए गये तब स्थानीय लोगों ने यह कह कर विरोध किया कि  इसके चलते अंचल में दुर्गंध फै लेगी और उससे लोग बीमार पड़ेंगे।

Ex-people of West Management Plant became angry because of public hearing

राउरकेला महानगरनिगम इसके लिए जनसुनवाई का आयोजन किया  गया था। विभिन्न  राजनीतिक पार्टी के लोग शामिल होकर डेपुटी कमिश्नर को यह कह कर विरोध किया कि मास्टर प्लान के अनुसार वह स्थान सिविक सेंटर या क्लब घर का निर्माण के लिए है वहां पर ठोस कचरा प्रंबंध बनाने से लोग परेशान होंगे। अतिरिक्त जिलापाल व राउरकेला महानगर निगम के कमिश्नर डा. विजय येदुला ने लोगों को झीरपानी थाना में जनसुनवाई के लिए बुलवाया।थाना अधिकारी ने जनसुनवाई यहां नही हो पाने की बात कही।बीना कोई परिणाम के  जनसुनवाई रद हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *