Exclusive … गांगा में नाव पलटने से 3 छात्राएं डूब गई
1 min read- किसी तरह एक महिला को बचाया गया
- देर रात्रि तक तीनों छात्राओं का पता नहीं चल सका
ब्यूरो वाराणसी। रविवार की शाम गंगा में नाव पलटने से तीन छात्राएं डूब गई हं। हादसा चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी के पास गांव हुआ। घटना के बाद इलाके में सनसनी फल गई ह। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल ह। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया ह। नाव सवार एक महिला को बचाया गया ह। छात्राओं की तलाश जारी ह। गोताखोरों को लगाया गया ह। देर रात्रि तक छात्रााओं का पता नहीं चल पाया ह। मिजार्पुर-वाराणसी के बॉर्डर पर घटी इस घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ जुटी ह।
स्थानीय लोग भी खोजबीन में लगे हुए हं। नरायनपुर के रपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम में आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद सभी नाव से मिजार्पुर जा रही थी। टिकरी गांव के नखड़ू की पत्नी व बेटी आकांशा और मूसे की दो लड़कियां गुड़िया और महिमा नाव से उस पार सुरवा बाबा के यहां भंडारे में गई थी। वापस लौटते समय नाव पलट गई जिसमें आकांक्षा, गुड़िया और महिमा डूब गई। आकांक्षा की मां बच गई ह। नाव चलाने वाला कल्लू मांझी का बेटा गोलू था। आकांक्षा बीए विद्यापीठ से कर रही थी। गुड़िया 10 वी में साक्षी 3 में पढ़ती हं। सूचना के बाद एनडीआरएफ टीम के साथ एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग फोर्स के साथ मौके पहुंचे हं। वहीं अदलहाट इंस्पेक्टर नरायनपुर चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। इलाके में यह कोई पहली घटना नहीं ह। इससे पहले भी घटनाएं घट चुकी ह।
WONDERFUL Post.thanks for share..extra wait .. …
Very nice post and right to the point. I am not sure if this is really the best place to ask but do you guys have any thoughts on where to hire some professional writers? Thanks in advance 🙂
I really like your writing style, superb info, regards for posting :D. “Kennedy cooked the soup that Johnson had to eat.” by Konrad Adenauer.