Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

Exclusive… जंगली हाथियों का दल रिसगांव के जंगल से होते हुए राजापड़ाव जंगल में घुसा, मक्का फसल को रौंद मचाये उत्पात, सेल्फी के चक्कर में एक को पटककर मारा

  • जंगली हाथियों के दल को देखने बेकाबू हुआ भीड़, सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक को पटककर मारा हाथियों ने
  • मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के लिए लाने के दौरान हो गई मौत, युवक शोभा ढोलसरई का
  • रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद

मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के तौरेंगा वन परिक्षेत्र के अंतिम छोर में बसा ढोलसरई क्षेत्र में आज सुबह 15 से 17 हाथियों का दल रिसगांव जंगल क्षेत्र के जंगल से प्रवेश करने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई। हाथियों के दल में पांच नन्हे शावक भी होना बताया जा रहा है, जिसके चलते हाथियों का दल काफी आक्रमक है। यह हाथियों के दल ने मैनपुर तौरेंगा जंगल क्षेत्र के ढोलसरई गांव के आसपास ग्रामों में जमकर मक्का के फसलों और किसानों के बाडियो में लगाये साग सब्जी, दलहन, तिलहन को नुकसान पहुंचाया। हाथियों के दल आने की खबर लगते ही क्षेत्र के युवा हाथियों को देखने काफी नजदीक तक पहुंच गये थे। मिली जानकारी के अनुसार रिसंगाव जंगल में हाथियों के दल पिछले तीन चार दिनों से फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया है‌और रिसंगाव क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा फटाखा, ढोल नगाढे बजाकर हाथियों के दल को तौरेंगा वन परिक्षेत्र के जंगल के तरफ खदेड़ा।

उल्लेखनीय है कि हाथियों का दल गंगरेल, माडम मिसलिली, केरेगांव, दुगली, नगरी क्षेत्र होते रिसंगांव के जंगल क्षेत्र से सोमवार रात को ही तौरेंगा परिक्षेत्र के जंगल में पहुंच चुका था। सुबह लोगों ने हाथियों के दल को देखा शुक्लाभाठा, कुसियारबरछा के आसपास हाथियों के दल सुबह मंडरा रहा था। जानकारी लगते ही वन विभाग उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के वन अमला मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को हाथियों के दल से दुर रहने की अपील भी करते रहे हैं।

जानकारी लगते ही क्षेत्र के जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम भी स्वंय हाथि प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को हाथियों के दल से दुर रहने की अपील करते रहे। हाथियों के दल लगभग सुबह 09 बजे के आसपास फिर रिंसंगाव जंगल में प्रवेश कर चुका था, लेकिन क्षेत्र के युवा और ग्रामीण हाथियों को देखने उमड़ रहे थे। आज दोपहर 1 बजे के 45 मिनट के आसपास वन परिक्षेत्र अरसीकन्हार कक्ष क्रमांक 408 बिहान नदी नाला के आगे एक युवक हाथियों के दल के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था। साथियों के दल ने उन्हे पटककर बुरी तरह घायल कर दिया जिन्हे मैनपुर उपचार मे लाया गया और उसकी मौत हो गई। बहरहाल वन विभाग के अधिकारी तौरेंगा वन परिक्षेत्र और धमतरी जिला से लगे सीमा क्षेत्रों में नजर रखे हुए कि हाथियों के दल पुनः इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके और लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को समझाईस दिया जा रहा है कि कोई भी ग्रामीण रात को अकेले घर से न निकले साथ ही जंगल के तरफ नही जाने की अपील किया जा रहा है।

हाथियों ने आज एक युवक की कुचलकर जान ले ली

हाथियों ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक शोभा थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है वही घटना धमतरी जिले के अरसीकन्हार वन परिक्षेत्र की है। घटना की जानकारी मिलते ही धमतरी जिले के खल्लारी ओर शोभा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर जंगल मे हाथियों के आने की खबर सुनकर ढोल सराई निवासी 25 वर्षीय अशोक कुमार मरकाम पिता श्रीराम मरकाम उन्हें देखने के लिए पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी दौरान वह दो हाथियों के बीच पहुंच गया और सेल्फी लेने लगा। इस दौरान हाथियों ने उसे अपने गिरफ्त में ले लिया और फिर जमीन पर पटक पटक कर उसे अध मरा कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह वहां हाथियों को भगाया ओर जख्मी अशोक को मैनपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि हाथियों के हमले में अशोक बुरी तरह घायल हो गया था। ग्रामीणों की मदद से मैनपुर अस्पताल पहुंचाया गया मगर गंभीर चोंट होने के कारण उसे बचाया नही जा सका। उन्होंने बताया कि धमतरी के रिसगांव वन परिक्षेत्र में शोभा क्षेत्र से लगे जंगल में हाथियों का एक दल विचरण कर रहा है। उन्ही हाथियों के दल में से दो हाथियों ने अशोक मरकाम पर हमला कर दिया, घटना के बाद आसपास गांवो में मुनादी करवा दी गयी है। लोगो को अकेले जंगल ना जाने की हिदायत दी गयी है और अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गयी है। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गयी है।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने क्षेत्र के जनता से किया है अपील

आज गरियाबंद जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम स्वंय हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से अपील किया है कि वे हाथियों के झुण्ड के नजदीक न जावे जंगली हाथी काफी खतरनाक होते है, और एक बार जिस रास्ते पर आते है, उस रास्ते पर फिर हाथी दुसरी बार आते है, उन्होने क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि कोई भी जंगल के तरफ अकेला न जाए साथ ही घायल युवक को मैनपुर अस्पताल तक पहुचाने में भी उपाध्यक्ष संजय नेताम ने काफी मदद की।

क्या कहते है उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक श्री आयुष जैन ने चर्चा में बताया कि हाथियों का यह दल लंबे समय से धमतरी जिला क्षेत्र में विचरण कर रहा था, लगातार मुनादी करवाया जा रहा था, रिसंगांव क्षेत्र के जंगल से अचानक पहली बार हाथियों ने तौरेंगा क्षेत्र के जंगल में आज सुबह दस्तक दी है और वापस धमतरी जिला के जंगल में लौट गया है, हाथियों के दल का लगातार निगरानी उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी हाथी मित्रदल के सदस्य कर रहे है और ग्रामीणेां को हाथियों से दुर रहने की अपील किया जा रहा है, उन्होने पुष्टि किया कि हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई वन विभाग द्वारा उन्हे मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी, फसल क्षति की भी मुआवजा राशि प्रदान की जायेगी साथ ही श्री जैन ने लोगो से अपनी सुरक्षा के लिए हाथियों से दुर रहने की अपील करते हुए गांव गांव मुनादी करवाने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *