Exclusive… धनकुमार औधेलिया ग्राम पंचायत डोंगरा सरपंच ने अपने पद से दिया त्याग पत्र
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
ग्राम पंचायत डोंगरा के जागरूक एवं जनहित लिए के सदैव तत्पर रहने वाले सक्रिय सरपंच धनकुमार औधेलिया ने बुधवार 9 जून को उपसंचालक बलौदाबाजार को लिखित में अपने पद से त्याग पत्र दे दिये हैं।त्याग पत्र दिये जाने की खबर से ग्राम वासियों एवं शुभ चिंतकों में मायूसी की खबर है।इस सम्बंध में त्याग पत्र देने वाले डोंगरा सरपंच धनकुमार औधेलिया से हमारे वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त के पूछने पर बताया कि निजी कारण एवं स्वयं की काम की व्यस्तता के चलते आम नागरिकों के की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसके लिए मैं सदैव ईश्वर का शुक्रगुजार हूं।
पद में रहकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करते रहा।लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते अपने पद से त्यागपत्र उपसंचालक बलौदाबाजार को सौंपने की बात मीडिया को बताते हुए भावुक नजर आ रहे थे।आगे यह बात भी कहा कि जनता की सेवा बिना कुर्सी एवं बिना पद में रहकर भी किये जा सकते हैं।
कुछ लोगों को पद की भूख हो सकता है मैंने पद की लालसा कभी नहीं पाला है, इसके पहले भी मैंने कांग्रेस सेवादल लवन ब्लॉक अध्यक्ष के पद की त्याग पत्र सिर्फ काम की अधिकता एवं निजी कारणों के चलते दिया था।आज मैंने सरपंच पद की त्याग पत्र भी दिया हूँ तो सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है व्यक्तिगत एवं काम की व्यस्तता ।आगे यह बात भी कहा कि ग्राम वासियों की सेवा अब बिना पद में रहकर करने का निर्णय लेते हुए ही मैंने अपना त्याग पत्र सौंप दिया हूँ। एक कहावत है जन सेवा ही प्रभु सेवा है उसको आज मैंने अपने जीवन मे उतारा है इसके लिए किसी भी पद और कुर्सी की आवश्यकता नहीं है। सरपंच ने यह बात भी बताया की कम समय मे भी ग्रामवासियों ,दोस्तों, मीडिया, शुभ चिंतकों एवं बड़े बुजुर्गों का अपार सहयोग, आशीर्वाद एवं जनसमर्थन के लिए सदैव आभारी रहूंगा।