Recent Posts

October 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

वनविकास निगम का क्षेत्र रक्षक ही अभ्यारण्य का भक्षक

1 min read
EXCLUSIVE NEWS (BARNAYAPARA) SHIKHA DAS
क्षेत्र रक्षक वन विकास निगम रायकेरा सिरपुर में पदस्थ था अभी निलंबित हो गया है

हासमुँद (बारनयापारा ) । वन्य प्राणी चीतल शिकार प्रकरण मे वन विभाग की कार्यवाही से आरोपियो में दहशत है ।अभी भी कुल चार आरोपी फरार है। ज्ञात हो कि 7 दिसम्बर को बारनवापारा के जंगल मे तीन चीतल का बंदुक से शिकार कर चीतल का गला रेत कर हलाल करने जैसा घटना को अंजाम दिया गया था/
MASTER MIND वर्दी का धौँस दिखाता
नई चमचमाती कारो में प्रायः कौन आते थे ? जिसका मास्टर माइंड जावेद फारूखी है जो वन विकास निगम मे क्षेत्र रक्षक के पद पर रायकेरा में पदस्थ था। अपनी वर्दी का धौस दिखा कर सेंचुरी के जांच नाको से बेखौफ वाहनो का आना जाना करता था। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी के घर बार मे आए दिनो नई नई चमचमाती कार आकर रुकती थी। जिससे संदेह है कि जावेद फारुखी चीतल का शिकार कर बाहर भी सप्लाई करता रहा है। इस काम में एक बड़ा गेंग सामिल था जिसमे अभी तक पांच आरोपी पकड़े गए है साथ ही चार आरोपी अभी भी फरार है। कल एक आरोपी हरबंश पिता नील कंठ ध्रुव ने सिरपुर थाना चौकी में समर्पण किया है । साथ ही ग्राम सिनोधा मे बार नवापारा एवं महासमुंद के स्टाफ द्वारा संयुक्त छापामार कार्यवाही में आरोपी अरसद के घर से एवं ताज खान और इलियास के घर से तीन बंदुक चार चीतल का सींग छर्रा

कारतूस एवं कारतूस के खोके जी आई तार एवं विस्फोटक सामग्री बड़ी मात्रा में जप्त किया गया । आरोपी अरसद घर से फरार है। मुख्य आरोपियो को जंगल से भगाने के लिए मोटर सायकल लेकर जंगल से भगाने में सहयोग करने एवं बंदुक कारतूस एवं विस्फोटक सामग्री जो वन्य प्राणी के शिकार मे उपयोग किया जाता है के अपराध मे गिरफ्तार कर जेल दाखिला किया गया। इसमें बार नवापारा के कुछ स्थानीय लोगो की संलिप्तता भी प्रकाश मे आया है जिनके घरो मे दबिश दिया गया वे लोग भी गांव से फरार है जिससे उनके इस घटना मे शामिल होने की संदेह की पुष्टी होती है। इस पुरी कार्यवाही मे मुख्य रूप से अधीक्षक बार आरएस मिश्रा रेंजर कृषाणु चन्द्राकर डिप्टीरेजर माविया खान’ ‘ सालिकराम डड़सेना पवन सिन्हा एवं स्टाफ पुरे जोर शोर से लगे है।
CCFस्वयं पहुँचे दिये सख्त निर्देश
वही वन्य प्राणी सी.सी. एफ एच.एल. रात्रे बार का दौरा कर अधिकारियों की बैठक लेकर प्रकरण के तह तक जाने एवं सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *