Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

exclusive… धान उठाने समितियों को तीन दिन का अल्टीमेटम

1 min read
  • अब भी समितियों में बचा है 2400 मीटरिक टन धान
  • गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार

2 जुलाई 2021 जिले के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों में अभी भी लगभग 2400 मीटरिक टन धान का उठाव नहीं हो पाया है। समितियों को बार-बार निर्देश दिये जाने के बावजूद उनके द्वारा इस कार्य में रूचि नहीं दिखाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन राज्य शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता के इस काम में उदासीनता बरते जाने पर समितियों के प्रति गहरी नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने अफसरों की बैठक लेकर अगले तीन दिवस के भीतर समितियों से धान का उठाव अनिवार्य रूप से किये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं। अन्यथा समिति प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि धान उपार्जन केन्द्र पौंसरी, सिमगा, देवरी, नगेड़ी, सोनाखान, कोसमंदा, धनसीर, कोसमंदी,ढेकुना, पिसिद, पिरदा, तुलसी, दामाखेड़ा, दावनबोड़, रोहांसी, खम्हरिया, बार सोसायटी में अभी भी काफी मात्रा में धान का उठाव किया जाना बचा हुआ है। उप पंजीयक सहकारिता तीन दिनों के बाद इन समितियों के बारे में उठाव के संबंध में जांच प्रतिवेदन जिला प्रशासन को सौंपेंगे। इसके अलावा अन्य समितियांे को भी तीन दिवस के भीतर मिलर डीओ, क्रेता एवं टीओ में उठाव पूर्ण कर लेने कहा गया है। अन्यथा उठाव हेतु शेष समिति पर भी कार्रवाई की जायेगी।

कम मात्रा में शेष धान अगर टीओ में हो तो समिति जल्द परिवहन करें जिसका भुगतान किया जायेगा। मिलरों को भी डीओ मेें शेष धान का उठाव तीन दिवस में करना होगा अन्यथा उनके विरूद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई होगी। क्रेता को भी पूर्व में उठाव हेतु निर्देशित किया जा चुका है। उनके द्वारा उठाव नहीं किये जाने पर राशि राजसात के लिए प्रस्ताव विपणन संघ मुख्यालय रायपुर को अनुशंसित की जायेगी। समितियों को निर्देश के बावजूद भी धान समाप्त होने पर स्टाॅक समाप्ति की घोषणा नहीं की जा रही है। धान समाप्त होने पर समिति में स्टाॅक समाप्ति घोषणा दो दिवस में किया जाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *