हनासं के सरस्वती विद्या मंदिर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की कवायद तेज
1 min readविभिन्न विषयों के दर्जनभर शिक्षकों की नियुक्ति
राउरकेला। अग्रणी समाजिक संस्था हरियाणा नागरिक संघ, हनासं की नई कार्यकारिणी 2019-2021 के पदभार संभालने के बाद हरियाणा भवन को बहु उद्देशीय बनाने की पहल करने के साथ संघ संचालित बिरसा डाहर स्तिथ सरस्वती विद्या मंदिर को नई ऊंचाइयों पर पहुचाने की कवायद तेज कर दी है। इसके लिए संसाधनों को विकसित करने का काम किया जा रहा है। इस बीच विभिन्न विषयों के दर्जन भर शिक्षकों की नियुक्ति स्कूल में कर शिक्षको की संख्या को सर प्लस किया गया है।
स्कूल प्रबंधन ने दावा करते हुए बताया कि शहर के अन्य कान्वेंट व सीबीएसई बेस्ड स्कूलों से कम शुल्क उनके स्कूल का है और सबसे बेहतर शिक्षा देना प्राथिमकता है। सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दस दिन पहले दर्जन भर शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। मुनिसिपल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य की अगुवाई में स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीषा भादुड़ी, संघ के उपाध्यक्ष इंजीनियर ओमप्रकाश बपोड़िया व सचिव अधिवक्ता राजेश अग्रवाल की देख रेख में दो दर्जन से अधिक आवेदकों की बारीकी से स्केनिंग व आवश्यक औपचारिकता पूरी कर दर्जन भर योग्य शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। स्थायी प्राचार्य की तलाश की प्रक्रिया जारी है और शीघ्र स्कूल को स्थायी प्राचार्य मिलने की उम्मीद प्रबंधन ने जताई। स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी बयान में अन्य स्कूलों से कम फीस का दावा करते हुए बताया कि एसवीम में पहली व दूसरी कक्षा के बच्चों पर सलाना 15450, तीसरी व चौथी कक्षा के लिए 16050,चौथी से सातवीं कक्षा के लिए सलाना 16290 रुपये तथा नौंवी व दसवीं कक्षा के विद्याथिर्यों के लिए सलाना 17हजार 490 रुपये फीस तय है,जो अन्य स्कूलों से कम है। इन निर्धारित स्कूल शुल्क के अलावा और किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।