Recent Posts

October 21, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिसरा एचए इंग्लिश स्कूल ने देश के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाए हाथ

Extended hands to help flood victims
Extended hands to help flood victims

खुले राहत सामग्री केंद्र में दिल खोल कर लोगों ने की मददद
बिसरा।कोलकाता की समाजिक संस्था गूंज की और से ओडिशा में 16 से 22 अक्टूबर तक देश में विभिन्न स्थानों पर आये प्रलयंकारी बाढ से ताबह हुए लोगो की मदद के लिए जरुरी सामानो की संग्रह केंद्र खोले गए थे, जिसमे संस्था की और से बिसरा में एक केंद्र खोलने हेतु एचऐ इंग्लिश स्कूल के सेक्रेटरी शकील अहमद से अनुरोध किया गया

Extended hands to help flood victims

इस अनुरोध को स्वीकारते हुए शकिल अहमद ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल से बात कर अपने ही आशियाना स्थित स्कूल परिसर में बाढ़ प्रभावित लोगो की मदद के लिए सात दिवसीय बाढ राहत संग्रह केंद्र  खोल दिया जिससे स्कूल के शिक्षक,छात्र व उनके अभिवावक द्वारा ने भरपूर मदद की आवश्यक सामग्री जमा किये गये, जिसमे पेन, पेनसील , रबर ,बिस्किट ,चॉकलेट, गरम  कपडे, कम्बल, चावल, दाल, मसाला, तेल, टोर्च, जैसी  तमाम जरुरी सामान इकठे किये गये अंत में इतनी डामग्री जमा हो गयी की बच्चो को मन करना पडा,फिर एक इन सामानो को एक ट्रक में लोड कर गूंज कोलकाता भेजा गया ताकि वहां से ये सब सामान से देश में आये हुए बाढ़ प्रभावित लोगो तक पहुंचाया जा  सके अंचल वासियों ने स्कूल के इस पहल की सरहाना की ,इस आयोजन को सफल करने हेतु स्कूल की अध्यक्ष सबिता प्रभा साहू,सेक्रेटरी सर्किल अहमद एवं वरिष्ठ शिक्षक मधुवनी पाल का अहम योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *