Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जोड़ाबांध आश्रम के बालज्योति कार्यक्रम में विद्यार्थियों की नेत्र जांच

1 min read
Eye screening of students in Balajyoti program

वणइ। गुरूंडिया ब्लाक स्थित बांकी  पंचायत अंतर्गत जोडाÞबांध आश्रम विद्यालय परिसर में शनिवार को स्वास्थ विभाग की ओर से बालज्योति कार्यक्रम  में बांकी ,कुचेइता तथा चांदीपोष पंचायत के 259 छात्र-छात्राओं का नेत्र जांच किया गया।जिसमें 87 छात्र-छात्राओं को  चश्मा प्रदान किया गया। वही 13 छात्र-छात्राओं को अधिक चिकित्सा के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया।

Eye screening of students in Balajyoti program

गुरूंडिया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओर से इस कार्यक्र म का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ। अम्लान ज्योति पटेल,डा। सरोज कुमार महांत,असीमा नायक, योगेश्वर महांत,देवद्रे कुमार नायक,अरूण कुमार नायक, सोमा लाक्रा, गोवर्धन सिंह आदि कार्यक्र म  का संचालन किया। 259 छात्र-छात्राओं की नेत्र जांच के साथ आखों की देखभाल की सलाह दी गयी और रेफर विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया गया, ताकि उनके इलाज में किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *