Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

क्षेत्र के लोगों में आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति विश्वास बढ़ा – स्मृति ठाकुर

  • मैनपुर में ब्लाॅक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने किया शुभारंभ
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर दुर्गा मंच में आज शनिवार को निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर एंव उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पुजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवन कर किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिह नेगी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, मैनपुर के सरंपच बलदेव राज ठाकुर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ निकिता ध्रुव, डाॅ मनीष कुमार पटेल, शिविर प्रभारी चिकित्सक डाॅ प्रवीण कुमार हरबंश, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ राजकुमार कन्नौजे, डाॅ संगीता कौशिक, संतराम गेेड्रे, मोहन ठाकुर, बालाराम ध्रुव, प्रेमलाल ध्रुव, बरनुराम नेगी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र के लोगो में आयुर्वेद पध्दति के उपचार के प्रति विश्वास बढा है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा क्षेत्र मेें काढा का वितरण किया। अब लोग अपनी बीमारियों को लेकर आयुर्वेदिक अस्पताल बडी संख्या में पहुचने लगे है उन्होने इस तरह के शिविर अमलीपदर, गोहरापदर और देवभोग क्षेत्र में भी लगाने की बात कही है।

जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल में लोगो के प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक औषधालय द्वारा लोगो को प्रोत्साहित किया गया। और आज यहा जो निःस्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। निश्चित रूप से इससे क्षेत्र के लेागो को लाभ मिलेगा। इस मौके पर डाॅ मनीष पटेल ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में पांच औषधालय है लेकिन मात्र 06 नियमित कर्मचारी है।

यहा कर्मचारियाें की भारी अभाव बनी हुई है, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने मामले से जिले के आला अधिकारियों को अवगत कराकर समस्या समाधान करने की बात कही है। मैनपुर में आयोजित शिविर में कोरोना टेसटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी जिसमें 25 मरीजों का कोरोना जांच किया गया तथा 206 लोगो को आयुष चिकित्सा का लाभ मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *