मैनपुर में प्रधानपाठक भोसले सर के सेवानिवृत्त होने पर विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शिक्षक कभी अपने कार्य से सेवानिवृत्त नहीं होता, वह समाज को दिशा देने का कार्य करता है – एन आर भोसले
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय प्राथमिक शाला जयंतीनगर के प्रधानपाठक श्री एन आर भोसले के सेवानिवृत्त निवृत्त होने पर संकुल केन्द्र मैनपुर के समस्त शिक्षकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर किया गया। सभी शिक्षको एवं संकुल की तरफ से सेवा निवृत्त होने पर प्रधानपाठक श्री एन आर भोसले को गुलदस्ता भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे प्रधान पाठक श्री भोसले ने कहा शिक्षक कभी अपने कार्य से सेवा निवृत्त नही होता शिक्षक हमेशा बच्चो को सही रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं।

उन्होंने कहा उनके द्वारा पढ़ाये गये बच्चे आज बड़े -बड़े पदो पर विराजमान है जिन्हे देखकर गर्व महसूस होता है। मैनपुर और क्षेत्र के लोगों के साथ मेरा परिवार जैसा नाता है। इस क्षेत्र के लोगो ने मुझे बहुत सम्मान और अपनापन दिया। इस दौरान प्रधान पाठक एस आर वर्मा ने कहा भोसले सर का सबसे पहला नियुक्ति छिन्दौला जैसे दूरस्थ वनांचल गांव में हुई थी उस समय वहा पहुंचने के लिए सड़क भी नहीं हुआ करता था। पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ उन्होने अपने शिक्षकीय कार्य किया जिसके कारण उन्हे कई सम्मान मिले। मुख्यमंत्री शिक्षादूत पुरस्कार से भी सम्मानित किये गये। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य बी एस नागेश ने भोसले सर का सराहना करते हुए कहा इन्हे जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे पूरी ईमानदारी के साथ उन्होंने निभाया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से बी एस नागेश, प्रधान पाठक एस आर वर्मा, प्राचार्य माधुरी नागेश, प्रदीप सिन्हा, संकुल समन्वयक सरोज सेन, हुक्कुम वासनिक, मालती पनिका, संतोषी कश्यप, कविता आचार्य, उषा चंद्राकर, जैतून खान, कोमिन साहू, आरती गुप्ता, देवकन्या, जगदीश गुप्ता, टिकम पटेल, मनोज साहू, कमल बरिहा, वेदप्रकाश पारिक, धमेन्द्र ठाकुर, मुकेश ठाकुर, पवन ठाकुर, नीलम नागर, हेमलता साहू, नीरा ध्रुव, संध्या कुटारे, गोविंद पटेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संकुल समन्वयक श्रीमती सरोज सेन ने किया।
