Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के प्रथम एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के छुरा स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई, नया एसडीएम सुरज कुमार साहू का किया स्वागत

  • राजस्व विभाग द्वारा मैनपुर में कार्यक्रम का आयोजन
  • रामकृष्ण ध्रुुव, मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आज बुधवार को राजस्व विभाग द्वारा मैनपुर के प्रथम एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम के छुरा स्थानांतरण होेने पर उन्हे विदाई दी गई तो वही मैनपुर में नये पदस्थ एसडीएम सूरज कुमार साहू का स्वागत सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम, मैनपुर में नव पदस्थ एसडीएम सूरज कुमार साहू, एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान एसडीएम छुरा श्रीमती अंकिता सोम ने कहा कि मैनपुर को नया अनुविभाग का दर्जा मिलने के साथ ही उन्हे यहा प्रथम एसडीएम के रूप में कार्य करने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि उन्हे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियेां के साथ पुरे मैनपुर अनुविभाग क्षेत्र के लोगों का भरपुर सहयोग मिला और सब के सहयोग से इस नये अनुविभाग में सभी विभागों के साथ तालमेल बनाकर एक परिवार की तरफ कार्य करने की अवसर मिला। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से मिले सहयोग और मार्गदर्शन के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान नवपदस्थ एसडीएम सूरज कुमार साहू ने कहा कि जिस तरह मैनपुर में प्रथम एसडीएम अंकिता सोम को सभी विभागों और क्षेत्र के लोगो का सहयोग मिला उसी तरह सब के सहयोग से इस अनुविभाग के विकास के लिए कार्य को आगे बढाना है । एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे ने कहा कि मैनपुर के प्रथम एसडीएम अंकिता सोम एक तेज तर्रार अफसर के रूप में जाने जाते है। चाहे लाॅकडाउन का समय हो या मैनपुर में अवैध अतिक्रमण हटाने का मामला हो पुलिस विभाग राजस्व विभाग और सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी आपसी तालमेल कें साथ क्षेत्र विकास के लिए और शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुचाने के लिए कार्य किये है। उन्होंने कहा, नव पदस्थ एसडीएम सूरज साहू के साथ भी सभी विभाग आपसी तालमेल बनाकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करना है। इस दौरान राजस्व विभाग के स्थानीय अमला ने कहा कि उन्हे प्रथम एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम से बहुत कुछ सीखने को मिला और सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही नव पदस्थ एसडीएम सुरज साहू का स्वागत किया तथा साल श्रीफल प्रतिक चिन्हे भेंट किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से दिलीप कुमार साहू, नरेश ध्रुव, वासुदेव करण मौर्य, शेखर बांधे, मीरा टंडन, लेखनी कंवर, आलोक शाडिल्य, एस.के भंडारी, दिव्य स्वरूप यदु, रजनीश रामटेके, दुखुराम निरज, रघुनाथ ध्रुव, मनोज चन्द्राकर, देवनाथ, शास्त्री सहित राजस्व विभाग का अमला बडी संख्या में उपस्थित थे वही कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आशीफ खान द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *