Recent Posts

January 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूख हड़ताल से लौट रहे किसान की सड़क दुर्घटना में मौत

bhookh hadataal se laut rahe kisaan kee sadak durghatana mein maut 50/5000 Farmer returning from hunger strike dies in road accident
  • महफूज़ आलम

बलरामपुर। जिले में दो बड़ी सिंचाई परियोजनाओं से प्रभावित किसानों का क्रमिक भूख हड़ताल आज भी जारी है। और किसान मुआवजे की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर है। वही भूख हड़ताल से लौट रहे एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जिससे हड़ताल स्थल पर शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।बता दे कि बलरामपुर ब्लाक की दो बड़ी सिंचाई परियोजना कोटपाली व्यपवर्तन व तुर्रापानी जलाशय निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई।

bhookh hadataal se laut rahe kisaan kee sadak durghatana mein maut 50/5000 Farmer returning from hunger strike dies in road accident

286 किसानों का मुआवजा उन्हें आज तक नही मिल पाया है..और कई बार मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद भी उन्हें सफलता की किरण नजर नही आई है, जिसके चलते किसान जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव,विनय पैकरा के नेतृत्व में अपने हक की लड़ाई लड़ने पर मजबूर हुए है। वही कल प्रदर्शन स्थल से लौटते वक्त ग्राम बसकेपी निवासी 30 वर्षीय किसान रामदास पिता मितु की ग्राम जाबर में हुए सड़क हादसे में मौत हो गई है, जिसे आज क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जानकारी के मुताबिक किसान आंदोलन में शामिल होने आये रामदास की कोटपाली व्यपवर्तन परियोजना में लगभग डेढ़ एकड़ खेतिहर भूमि अधिग्रहित की गई थी और उसे भी मुआवजा नही मिल पाया था। क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे किसान रामदास को घर मे किसी परिजन के बीमार होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह वापस घर लौट रहा था। तभी ग्राम जाबर में दो मोटर सायकलों में हुई भिड़न्त में गम्भीर रूप से घायल हो गया था..तथा उसने जिला अस्पताल लाये जाने के दौरान रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *