भूपेश सरकार के किसान हितैषी फैसले से मिल रहा है किसानों को राहत – भावसिंह साहू
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। छत्तीसगढ में पहली बार छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री बना है जो किसानों के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहा है। भूपेश बघेल सरकार के किसान हितैषी फैसले से किसानों को लगातार राहत मिल रही है। मेहनतकश किसानों, मजदूरों और गरीबों को दर्द को महसूस कर राज्य सरकार ने अनेक योजना संचालित कर रही है जिससे आज छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान मजदूर सभी वर्गों के लोग खुश नजर आ रहे हैं।
उक्त बाते जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू आज शाम 4 बजे मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण आज देश मे मंहगाई तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश की जनता मोदी सरकार की वायदा खिलाफी कुशासन से मुक्ति के लिए 2024 के चुनाव का इंतजार कर रही है।