Recent Posts

May 29, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

किसान मांगे बिजली तो तत्काल दें बिजली कनेक्शन : टीएस

Farmers ask for electricity, provide electricity connection immediately: T.S.

राजस्व एवं कृषि विभाग मिलकर करें गिरदावरी
गांवों की तरह शहरों में भी बनेंगे गौठान
सरकारी अस्पताल भी प्रस्तुत करेंगे बीमा दावा
निजी डॉक्टरों की सरकारी अस्पतालों में ली जाएंगी सेवाएं
 रायपुर। सोमवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने अल्पवर्षा के हालात को देखते हुए किसानों के लंबित सिंचाई पम्पों को प्राथमिकता के साथ तत्काल विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिए हैं। अपेक्षाकृत कम बारिश के चलते जिले में खेती-किसानी के काम-काज समय पर पूर्ण नहीं हो पाये हैं। उन्होंने कहा कि जिले के बड़े हिस्से से होते हुए नदियां बहती हैं। इनके किनारे के किसानों को ज्यादा से ज्यादा अस्थाई पम्प कनेक्शन दिया जाए ताकि वे तेजी से खेती.किसानी के काम को आगे बढ़ा सकें। श्री सिंहदेव आज बलौदाबाजार भाटापारा जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने खेती कार्य के लिए अनवरत बिजली आपूर्ति करने के साथ ही खराब ट्रांसफार्मर तत्काल रिप्लेस करने को कहा है।  बैठक में विधायक बिलाईगढ़ श्री चन्द्रदेव रायए विधायक कसडोल सुश्री शकुन्तला साहूए विधायक भाटापारा श्री शिवरतन शर्माए विधायक बलौदाबाजार श्री प्रमोद शर्माए विधायक बिलासपुर श्री शैलेश पाण्डेयए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्कण्डेय सहित कलेक्टर श्री कातिर्केया गोयलएएसपी सुश्री नीतु कमल एवं जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Farmers ask for electricity, provide electricity connection immediately: T.S.
राजस्व एवं कृषि विभाग मिलकर करेंगे गिरदावरी
प्रभारी मंत्री ने कहा कि खेत एवं फसलों के वास्तविक हालत की जानकारी रिकार्ड होनी चाहिए। इसके लिए राजस्व विभाग के पटवारियों को कृषि विभाग के आरएईओ के साथ मिलकर गिरदावरी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि अधिकारी टेबल पर बैठकर फसलों को सर्वेक्षण मत करें। किसानों का इससे नुकसान हो सकता है। उन्होंने एक.एक डिप्टी कलेक्टरों को गिरदावरी काम की निगरानी के लिए अधिकृत करने को कहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को विश्वास में लेकर और पूरी प्रक्रिया की जानकारी उन्हें दिया जाना चाहिए। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि इस साल विगत 10 साल के मुकाबले केवल 65 प्रतिशत बारिश हुई है। रोपा.बियासी एवं निंदाई के काम नहीं हो पा रहे हैं। मंत्री श्री सिंहदेव ने स्वयं सिनोधा से वापस आते हुए कुछ खेतों में जाकर फसलों का अवलोकन किया है।
मंत्री  ने कहा कि इस साल अब तक पर्याप्त बारिश हुई नहीं है। किसान फसल को लेकर चिंतित है। उन्होंने शायद इस बार ज्यादा संख्या में बीमा कराया है। अनुभव कहता है कि बीमा प्रीमियम की राशि कम्पनी के खाते में जाने में कुछ प्रकरणों में छूट जाती है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के पहले अच्छी तरह छान.बीन कर लें कि एक भी किसान का प्रीमियम कम्पनी को प्राप्त होने में छूटना नहीं चाहिए। इसके अलावा गत वर्ष के अनुभव के आधार पर ज्यादा सतकर्ता के साथ फार्म भराएं। अधिकारी गण स्वयं देखेंए केवल तृतीय श्रेणी के कमर्चारी आॅपरेटर के भरोसे नहीं रहने चाहिए। उन्होंने इतने हिदायत के उपरांत भी गलती होने पर कठोर कारर्वाई की हिदायत दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों के मामले से सरकार जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाएगी। अधिकारियों एवं बैंक तथा बीमा कम्पनी की लापरवाही का शिकार किसानों को नहीं भुगतना चाहिए। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *