मुख्यमंत्री और मंत्री कवारांटाइन पर , प्रशासनिक कोरोना के संक्रमण से किसान कर रहे हैं आत्महत्या – देवजी भाई पटेल
1 min readमुख्यमंत्री और मंत्री कवारांटाइन पर , प्रशासनिक कोरोना के संक्रमण से किसान कर रहे हैं आत्महत्या – देवजी भाई पटेल
Raipur
पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता देवजी भाई पटेल ने किसानों को प्रशासन द्वार लगातार प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांजगीर चांपा जिले के ग्राम डोंगरी के किसान ने प्रशासन के प्रताड़ना से तंग आकर कीटनाशक पी लिया 45 वर्षीय किसान विनोद साहू ने शुक्रवार 17 जुलाई को शाम 4:00 बजे आत्महत्या करने का कोशिश की , किसान के पास से प्राप्त पत्र में उसने आत्महत्या करने की प्रयास को विस्तार से लिखा है, जिसने उसने नायब तहसीलदार द्वारा घूस लेने और जेसीबी एवं ट्रैक्टर जब्त करने , पक्षपात ढंग से जमीन से बेदखल करने की उल्लेख किया है । इतनी मार्मंतक घटना के बाद भी न तो तहसीलदार नहीं कलेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है ।
श्री पटेल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कागजी घोड़े दौड़ा रहे हैं किसानों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं, कभी धान खरीदी तो कभी गोबर खरीदी, वास्तविक इसका उलट है मुख्यमंत्री मंत्री सहित सारे प्रशासनिक अधिकारी क्वारंटाइन पर हैं। घर बैठे बयान बाजी कर रहे हैं कोरोना संक्रमण से लोग तेजी से प्रभावित हो रहे हैं वहीं प्रशासनिक प्रताड़ना का को सर चढ़कर बोल रहा है । जिसकी एक बानगी है ग्राम डोंगरी के किसान द्वारा कीटनाशक का सेवन।
श्री पटेल ने कहा कि खेती किसानों के दिनों में किसान ट्रैक्टर ट्राली स्थानीय निर्माताओं से खरीद रहे हैं, किंतु रायपुर आरटीओ में ही किसानों को ट्रैक्टर ट्राली की आर.सी बुक 8 से 9 महीने में दी जा रही है उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान स्वयं उनसे मिल रहे हैं। आरटीओ यह कह कर पल्ला झाड़ रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली निर्माताओं की गलती है।
वास्तविक यह है कि ट्रैक्टर ट्राली मैन्युफैक्चरिंग की आरसी मैनुअल बनाकर किसानों को दी जानी चाहिए।
श्री देवजी भाई पटेल ने आश्चर्य व्यक्त किया कि अधिकारी किस तरह मुख्यमंत्री और मंत्री को रिश्वत के आड़ में गलत जानकारी देकर किसानों को प्रताड़ित कर रहे हैं।