इंद्रे देव को खुश करने के लिए किसानों ने की मेंढक…
खेत सूखा पड़ा, किसान परेशान
केंद्रापड़ा। पहले बारिश न होने पर हमारे पुर्वज यज्ञ तथा मेंढक की पूजा अर्चना कर इंद्रदेव को खुश करते थे। ताकि इंद्र देव खुश होकर बारिश करवाएं और किसानों के खेतों में हरियाली छाए। आज के स्मार्ट जमाने में शायद ही इन सब पर कोई करे, पर जिला के बउलकणी पंचायत के बाघुआमेदी गांव के ग्रामीणों ने इस पर विश्वास कर मंगलवार को इंद्रदेव को खुश करने के लिए मेंढक की पूजा की और इंद्र देव से बारिश करने की प्रार्थना किया। दरअसल प्रदेश में मानसून पहुंच ने के बाद भी गर्मी के मौसम जैसा महसूस हो रहा है। बारिश कम होने के कारण किसानों के खेत में सूखा पड़ रहा है। अगर और कुछ दिन यही हालात रहें तो किसानों की सारे मेहनत बेकार हो जाएगी।
इसके कारण बाघुआमेदी ग्रामीणों ने भजन किर्तन ,शंख के ध्वनी के साथ एक मेंढक की पूजा की। गांव के पंडित ने यह पूजा कराई। ग्रामीण और गांव के किसानों ने पूजा के दौरान इंद्र देव से बारिश करने की प्रार्थना की। गांव के एक किसान ने कहा कि मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं है। तेज धूप से फसले खराब हो रही हैं। खेतों में पानी की कमी होने के कारण खेत सुखा पड़ गया है। हमने मेंढक को पूजा कर इंद्र देव से बारिश करने के लिए प्रार्थना किया है। बारिश नहीं तो अच्छी फसल नहीं और फसल नहीं तो हम किसान कर्जा में डुब जाएंगे।