Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धान उपार्जन केन्द्र की मांग को लेकर मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे मार्ग में गौरघाट में किसानों ने किया चक्काजाम

1 min read
  • सैकड़ों किसानों ने अपने मांग को लेकर सड़क पर उतरे
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
  • मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन किलोमीटर दुर ग्राम गौरघाट में नया धान उपार्जन केन्द्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों का आक्रोश बढता जा रहा हैै। आज शुक्रवार को सुबह11बजे सैकडो किसानों ने नेशनल हाईवे मार्ग मैनपुर गरियाबंद में सड़क में उतर कर चक्काजाम कर गौरघाट में तत्काल नया धान उपार्जन केन्द्र खोले जाने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं ।

और इस मांग को लेकर ग्राम पंचायत गोपालपुर, ग्राम पंचायत देहारगुडा, ग्राम पंचायत दबनई तथा आश्रित दर्जनों ग्रामो के सैकडो किसान शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर शांति व्यवस्था बनाए रखने एसडीओ पुलिस रुपेश कुमार डांडे दल-बल के साथ मौजूद है अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति अंकिता सोम भी मौके पर पहुंच चुके है।

चक्काजाम में प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेमसाय जगत, ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच डिगेश्वरी साण्डे , गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, दबनई के सरपंच घनश्याम नागेश पूर्व सरंपच देवन नेताम, रायसिंह ध्रुव, चैनसिंह नेताम , लोकेश साण्डे, खेलन साहू सहित सैकड़ों किसान शामिल हैं ।पिछले डेढ़ घंटा से चक्काचाम जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *